corona
File Photo

    Loading

    यवतमाल. विगत 24 घंटों में जिले में नये से 9 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है तो एक मरीज कोरोनामुक्त हुआ है. वर्तमान में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 10 और बाहर जिले में 3 ऐसे कुल 13 हो गई हैं.

    जि.प. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 289 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से नौ की पाजिटिव रिपोर्ट मिलने से शेष 280 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जिले में अबतक कुल पाजिटिव मरीजों संख्या 72936 हो गई है तो स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 71136 हो गई है. जिले में कोरोना से अबतक कुल 1787 बाधितों की मौत हो गई है. पाजिटिव मरीजों में दारव्हा एक, नेर के तीन, वणी के दो और अन्य शहर के तीन मरीज शामिल है.

    जिले में अबतक 7 लाख 64 हजार 781 परीक्षण हुए होकर इनमें से 6 लाख 91 हजार 738 परीक्षण निगेटिव निकले है. वर्तमान में पाजिविटि रेट 9.54 होकर दैनिक पाजिटिविटि रेट 3.11 है तो मृत्यु दर 2.45 है.

    जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1763 बेड उपलब्ध: 

    जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 16 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 1769 है. इनमें से 6 बेड मरीजों के उपयोग में हैं और 1763 बेड उपलब्ध हैं. इनमें गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में कुल 787 बेड में से 6 बेड मरीजों के उपयोग में है और 781 बेड शेष है, 11 डीसीएचसी में कुल 755 बेड में से सभी 755 बेड शेष है एवं 16 निजी कोविड अस्पताल में कुल 227 बेड में से 227 बेड शेष है.