corona crisis

    Loading

    यवतमाल. बीते 24 घंटे में जिले में 94 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है. वहीं 240 कोरोनामुक्त हो चुके है. फिलहाल एक्टीव पाजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 1772 व बाहरी जिले में 44  कुल 1816 है. इनमें से 55 मरीज अस्पताल और 1761 होमआयसोलेट है. 

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 221 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 94 की रिपोर्ट पाजिटिव होने से शेष 127 की रिपोर्ट निगेटीव आयी है. जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 77612 है. वहीं ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 74004 है. जिले में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या 1792 हो चुकी है. 

    आज मिले पाजिटिव 94 मरीजों में 42 महिला व 52 पुरूष है. आर्णी तहसील में 13, दारव्हा एक, घाटंजी एक, नेर दो, पुसद तीन, उमरखेड 10, वणी एक और यवतमाल के 63 मरीजों का समावेश है. 

    जिले में अब तक आठ लाख 18 हजार 475 टेस्टींग हो चुकी है. इनमें से सात लाख 40 हजार 621 निगेटीव है. वर्तमान में जिले की पाजिटिविटि दर 9.48 है. वहीं दैनिक पाजिटिविटि दर 42.53 है. वहीं मृत्युदर 2.31 है.    

    जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1700 बेड उपलब्ध  

    जिले में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 1766 है. इनमें से 66 बेड मरीजों के उपयोग में है. वहीं 1700 बेड उपलब्ध है. इनमें सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में कुल 787 बेड में से 63 बेड मरीजों के उपयोग में है. 724 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में 857 बेड में से 3 बेड उपयोग में है. वहीं 854 बेड शेष और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल 122 बेड में से पूरे 122 बेड शेष बचे हुए है. कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अमोल येडगे ने नागरिकों से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस रखने और बार बार हाथों की स्वच्छता करने का आवाह‍्न किया है.