File Photo
File Photo

    Loading

    • स्थानीय अपराध शाखा यवतमाल द्वारा कार्रवाई

    पुसद. दिनांक 02/01/2023 को सादिक खान उर्फ ​​छोट्या व उसके साथियों ने पुसद सिटी थाना क्षेत्र में शिकायतकर्ता व गवाह पर रॉड व धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का प्रयास किया. उक्त मामले में घायल शेख हाफिज शेख कादर उम्र 32 वर्ष, धनकेश्वर वार्ड पुसद  की शिकायत पर थाने में आरोपी के खिलाफ  03/01/2023 को धारा 307, 324, 120 (बी), 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था.     

    उक्त अपराध के घटित होने की तिथि से अभियुक्तों के नाम मुबारक खान कयाम खान, शेख सादान शेख शकील दोनों निवासी पुसद को  गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस अधीक्षक   डॉ पवन बंसोड़ ने  पुसद नगर व स्थानीय क्राइम ब्रांच को दिए. जिसके बाद   एलसीबी  पुलिस निरीक्षक प्रदिप परदेशी ने फरार आरोपियों को पकड़ने की सूचनाएं अपनी टीम को दी थी. लेकिन आरोपी अपनी पहचान छिपाकर पुलिस को गुमराह करते हुए जगह बदल रहे थे.27 जनवरी को अपराध शाखा की टीम को  आरोपी मुबलीक खान कय्युम खान व  उसके साथी के बारे में जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि .

    मुबलीक खान कय्यम खान व शेख सादेन शेख शकील यह अपने वाहन नंबर एमएच  11 व्हाई 7248 से वाशिम रोड होते हुए पुसद आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने  खंडाला  फाटा परिसर में जाल बिछाकर आरोपी  मुबलीक खान कय्यम खान व   शेख सादेन शेख शकील को हिरासत में लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि देसी कट्टा  वसंत नगर में स्थित घर में रखा है. इसके बाद पुलिस ने  मुबलीक खान कय्यम खान के घर से एक देसी कट्टा वह एक बुलेट जब्त की. इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ वसंत नगर पुलिस थाने में आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपियों ने अबे तो देसी कट्टे  किसे बेचा है, इसकी भी जांच की जा रही है.   

     यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  डॉ.  पवन बन्सोड, अपर पुलिस  अधीक्षक, . पियुश जगताप, एलसीबी के निरीक्षक प्रदीप परदेशी के मार्गदर्शन में  एपीआई   अमोल सांगले , सागर भारस्कर,  सुभाष जाधव,  पंकज पातुरकर,  मो. ताज, सुनिल पंडागले , चालक दिंगबर गिते  सहित  आरोपी को ढूंढने में वाशिम अपराध शाखा के एपीआई मोहनकर  और उनकी टीम ने सहयोग किया. 

    9 आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में दर्ज अपराध

    गुजरी चौक में दिन दहाडे चाकू हमला करने के मामले में सादिक खान उर्फ छोट्या नारियल समीउल्ला खान, मजहर खान,सय्यद मुस्सवीर,वसीम खान,अमजद खान सरदार खान,सरदार खान अमीरउल्ला खान, शेख अब्बास, शेख सोहेल,मुबलीक खान पर अपराध दर्ज किए गए 9 आरोपियों का समावेश है. हमला मामले में वसीम खान को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वसीम को पुसद न्यायाल में पेश किया गया था. जहां वसीम को न्यायाल ने 7 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया था.