
यवतमाल. स्थानीय नंददीप फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे बेघर मानसिक रोगी केंद्र में सरारतत्वों के कुछ लोगों में हंगामा कर मानसिक रोगी के साथ मारपीट की है, उक्त घटना 13 मई की रात समर्थवाडी के कार्यालय में हुई, उक्त मामले में अवधूतवाडी पुलिस थाना में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है.
प्रतिक गजलवार (25), शुभम काले (25), विनोद आत्राम 27) सभी संकटमोचन ऐसा हंगामा करनेवाले आरोपियों के नाम है. उक्त मामले में रवि नगर उमरसरा के निवासी राहुल दिलीप दाभाडकर (40) ने शिकायत की है. शिकायतकर्ता यह सामाजिक कार्यकर्ता है खाली समय पर नंददीप फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे मानसिक रोगी केंद्र का कामकाज देखते है.
शनिवार 13 मई की रात 11 बजे के आसपास नंददीप मानसिक रोगी केंद्र में कुछ असामजिक सरारत तत्वों के लोग हंगामा करने की जानकारी राहूल दाभाडकर को मिली. उसके बाद वह केंद्र में गए तक संबंधित आरोपी यह हंगामा कर गालीगलोच कर रहे थे, साथ ही केंद्र के मानसिक रोगी को मारपीट की. उक्त घटना के बाद शिकायतकर्ता ने अवधूतवाडी पुलिस थाना में शिकायत की है, शिकायत के अधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.