PMAY
File Photo

    Loading

    • सरकारी दफ्तरों के चक्करें काटने पर लाभार्थीयों के हाथ निराशा

    यवतमाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 में सभी को घर मिलने की घोषणा अपने चुनावी प्रचार में की थी, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य आवास लाभ की योजनाओं से बरसों से लाभार्थी वंचित हो रहे हे. यवतमाल शहर समेत जिले में गरीब, जरुरतमंद परिवारों को आवास योजना का लाभ न मिलने से इस योजना का बंटाढार होता दिख रहा है.

    यवतमाल शहर में तो 2016 से लेकर अब तक 3556 लाभार्थी घर बनने का सपना पाल रहे है, लेकिन उनके आवास मंजुरी की फाईल सरकारी दफ्तरों में धुल फांक रही है. यवतमाल नगरपालिका द्वारा इन लाभार्थीयों को आवास का लाभ देने में प्रशासनिक और निधी की दिक्कतें होने की जानकारी देकर आवास लाभ योजना को लंबित रख रही है.

    केंद्र सरकार ने निधी उपलब्ध होने के बावजुद प्रधानमंत्री आवास योजना को चलाने में प्रशासन और नगरपालिका द्वारा जानबुझकर नजरअंदाजी बरती जा रही है. जिससे इस योजना में पात्र ठहरे गरीब नागरिकों को बरसों सें जीर्ण मकानों, झोपडीयों में रहना पड रहा है.बिते अनेक सालों से बरसात और ठंडी में इन लाभार्थी परिवारों कों तकलीफें सहकर जीवन गुजारना पड रहा है.

    बिते बरसात में हुई तकलीफों के बाद अब हजारों परिवारों को इन दिनों ठंडी में अपने कच्चे मकानों में दिन गुजारने पड रहे हे,लेकिन इसके बावजुद आवास लाभ पर सरकारी स्तर पर कोई कारवाई नही हो रही है, जिससे इन लाभार्थीयों द्वारा उन्हे तात्काल लाभ देकर आवास बनाकर देने की मांग की जा रही है.बताया जाता है की यवतमाल नगरपालिका में हर दिन अनेक लाभार्थी चक्करे काटते है, लेकिन उनकी मांग पर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी नजरअंदाजी बरत रहे है.

    प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडी चार योजनाओं में गरीब, जरुरतमंद नागरिकों को घर बनाकर दिए जाते है, इन योजनाओं में पात्र साबित हुए लाभार्थीयों की काफी संख्या है. लेकिन पालिका द्वारा इन घरों की मोजमाप तक नही की गयी है. इससे पुर्व दिपावली 2021 तक पालिका क्षेत्र के लाभार्थी आवेदनकर्ताओं को इन योजनाओं से घर मिलेंगे, एैसी जानकारी नगरपालिका प्रशासन ने दी थी, लेकिन इस लिहाज से अब तक काम शुरु नही किया गया है.

    जिससे हजारों पात्र लाभार्थी पक्कें घरों का सपना पालकर बेआस हो चुके है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक यवतमाल शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3556 पात्र लाभार्थी है,लेकिन उनके प्रस्ताव सरकारी कार्यालयों में धुल खा रहे है.यवतमाल शहर के ईटभटटी परिसर, जनकनगरी, फुकट नगर, रामेश्वर नगर, लोहारा, वाघापुर, पिंपलगांव,पांढरकवडा मार्ग के अनेक ईलाकें, भोसा समेत अनेक ईलाकों के यह लाभार्थी नागरिक है, जिन्हे वर्ष 2016 से लेकर अब तक आवास का लाभ नही मिल पाया है.