कृषि उपज मंडी में कपास छोड अन्य फसलों की हो रही बंपर आवक, चने की आवक में इजाफा

    Loading

    यवतमाल. स्थानीय कृषि उपज मंडी में इन दिनों कपास छोड अन्य फसलों की बंपर आवक हो रही है. इन दिनों मंडी में सर्वाधिक चने की आवक हो रही है. जिसके चलते चना उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे है.  यहां बता दें कि कृषि उपज मंडी में जिलेभर के किसान खेत में उगाई गई फसलें बेचने के लिए लाते है. मंडी में किसानों की उपज को बेहतर भाव भी मिल रहा है.

    जिसके चलते पिछले कई दिनों से मंडी में सोयाबीन, गेहूं, तुअर, चना, ज्वार, मूंग, उडीद की जमकर आवक हो रही है.स्थानीय कृषि मंडी के मुताबिक बीते 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 33122 क्विंटल आवक हुई है. इसमें सर्वाधिक चने की आवक हुई है. बीते अप्रैल 2021 में मंडी में सोयाबीन की 2824 क्विंटल आवक हुई थीं. इस समय सोयाबीन का औसत भाव 6500 रुपए दिया गया.

    इसी तरह मई माह में 2292 क्विंटल आवक हुई और औसत भाव 6500 मिला. जून माह में 1973 क्विंटल आवक हुई और औसत भाव 6660 रुपए मिला. जुलाई माह में 422 में औसत भाव 7403, अगस्त माह में 424 क्विंटल आवक और भाव 7800 रुपए,  सितंबर माह में 762 क्विंटल आवक और औसत भाव 6250, अक्टूबर माह में 37100 क्विंटल आवक और भाव 4975 रुपए, नवंबर माह में 21012 क्विंटल आवक और भाव 5325, दिसंबर माह में 15372 क्विंटल आवक और औसत भाव 5425, जनवरी 2022 में 11991 क्विंटल आवक और भाव 5185 रुपए, फरवरी माह में 10610 क्विंटल आवक और भाव 6235 रुपए, मार्च माह में 7397 क्विंटल आवक और भाव 7010 रुपए दिया गया.इसी तरह गेहूं की आवक अप्रैल 2021 में 5792, मई में 4326, जून माह में 4620, जुलाई माह में 3087, अगस्त माह में 3036, सितंबर माह में 3097, अक्टूबर माह में 2062, नवंबर माह में 1966, दिसंबर माह में 1008, जनवरी 2022 में 527, फरवरी माह में 682, मार्च माह में 3676 क्विंटल आवक हुई है.

    तुअर की आवक पर नजर डालें तो जहां बीते अप्रैल माह में तुअर की आवक 3811 क्विंटल हुई थीं, जिसे 6595 रुपए औसत भाव मिला था. इसके बाद मई माह में 4635, जून में 6168, जुलाई माह में 3931, अगस्त में 4654, सितंबर माह में 4673, अक्टूबर माह में 2807, नवंबर माह में 915 और दिसंबर माह में 580 आवक हुई. इसी तरह इस वर्ष जनवरी माह में तुअर की आवक 7137, फरवरी माह में 11312, मार्च माह में 3676 क्विंटल आवक हुई है

    .मंडी में चने की आवक भी बडी मात्रा में हो रही है. बीते अप्रैल माह में चने की आवक 9216, मई में 5543, जून में 6066, जुलाई में 2311, अगस्त माह में 3103, सितंबर माह में 1340, अक्टूबर माह में 1174, नवंबर माह में 696, दिसंबर माह में 580 क्विंटल आवक हुई. वहीं इस वर्ष जनवरी माह में 53, फरवरी माह में 294 व मार्च माह में सर्वाधिक 12462 क्विंटल आवक हुई है. इसी तरह ज्वार फसल की भी ठीक ठाक आवक हुई है. बीते तीन महीनों में मूंग की आवक पर नजर डाली जाए तो जनवरी माह में केवल 5, फरवरी में 3 क्विंटल आवक हुई है. जबकि मार्च माह में मूंग की खरीदी नहीं की गई है.

    उड़द और तिल्ली की आवक भी फिलहाल बाजार मंडी में कम हुई है.  वहीं मार्केट फेडरेशन की कपास खरीदी बंद रहने और निजी व्यापारियों द्वारा कपास को 10 हजार से ज्यादा भाव दिए जाने से कपास उत्पादक किसानों ने अपनी कपास फसल को निजी व्यापारियों को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त किया है. बीते तीन महीनों में सोयाबीन, गेहूं, तुअर, चना, ज्वार, मूंगफली, मूंग, उड़द, तिलहन की आवक पर नजर डाले तो जनवरी माह में 19747, फरवरी माह में 22906  और मार्च माह में 33122 क्विंटल फसलों की आवक हुई है.