आधारभूत सुविधाओं के काम बारिश से पहले पूरा करें- जिलाधिकारी अमोल येडगे

    Loading

    • विकास निधि के तहत मंजुर कामों को पुरा करने के निर्देश
    • बंदी ईलाके के ढाणकी-बिटरगांव मार्ग काम जल्द गती से पुरा करने की दी सुचना

    यवतमाल. जिले में विभीन्न विकास योजनाओं में से आधारभूत सुविधाओं के लिए कामों को मंजुरी दी गयी है, इनमें महत्वपुर्ण तौर पर जोड रास्ते,पुल,प्रशासनिक इमारतें,स्वास्थ्य सेवा इमारते,शालाएं,अंगणवाडीयां, विश्रामगृह आदी के निर्माण और मरम्मत के काम आगामी बारिश से पहले पुरे किए जाए, इस माह में मंजुर हुए काम अगले डेढ माह में शुरु किए जाएं, विकास निधी सरकारी खजाने में वापस न लौटें इस बारे में सतर्कता बरतें एैसे निर्देश जिलाधिकारी अमोल येडगे ने विभीन्न विभागों के अधिकारीयों को दिए है.

    पुराने पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडीट के निर्देश

    आधारभूत सुविधा प्रकल्प समेत विभीन्न विभागों के समन्वय पर जिलाधिकारी ने 12 अप्रैल को बैठक ली, इसमें उपवनसंरक्षक आनंद रेड्डी, निवासी उपजिलाधिकारी ललितकुमार वरहाडे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय ठमके,जिला नियोजन अधिकारी मुरलीनाथ वाडेकर, जिला खनिकर्म अधिकारी शिरीष नाईक, जिप.बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक कुटे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद गुडधे,प्रशांत थोरात,जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रल्हाद चव्हाण,सार्वजनिक बांधकाम विभाग की कार्यकारी अभियंता पुजा पवार,बिजली विभाग की उपअभियंता श्रीमती बोडखे, शिक्षाधिकारी प्रमोद सुर्यवंशी प्रमुखता से मौजुद थे.इस समय जिलाधिकारी ने कहा की बिते वर्ष बारिश में उमरखेड में बस दुर्घटना घटीत हुई थी.

    एैसी घटनाएं दुबारा न हों, इसके लिए पुराने पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडीट करवाए जाएं, उसी तरह पुलों के खराब हो चुके सुरक्षा कटघरे, ईस्तेमाल के अयोग्य पुलों का निर्माण उसी तरह मरम्मत के काम तात्काल पुरे कर नागरिकों की असुविधा टालें, जिले में 314 शालाएं मरम्मत और 72 वर्ग कक्षाओं के निर्माणकार्य को मंजुरी दी गयी है, यह काम नए शिक्षा सत्र के शुरु होने पहले पुरा करने की सुचना जिलाधकिारी ने दी.

    जिले में उपजिला अस्पताल, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक केंद्र, सबसेंटर, अंगणवाडी निर्माण आदी पर जिलाधिकारी ने जायजा लिया.जारी आर्थिक वर्ष में सरकारी जगह उपलब्धतावाली 100 अंगणवाडीयों का निर्माण पुरा करने का लक्ष्य जिलाधिकारी ने तकय करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत करते समय आगे कोई दिक्क्तें न हों इस लिहाज से मरम्मत के नइ कामों का समावेश करने की जानकारी उन्होने दी.

    करंजी और झरी  में ग्रामीण अस्पताल तैयार हो जाने से वहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडा और मुलगव्हाण में स्थलांतरीत करने की प्रक्रिया को गति देने, खाद रॅक के लिए पिंपलगाव में रास्ता निर्माणकार्य पुरा करने के लिए पांढरकवडा बांधकाम विभाग को तात्काल कारवाई करनें, उसी तरह बंदी भाग के ढाणकी से बिटरगाव रास्ते का का काम जल्दगती से पुरा करने की सुचना उन्होने दी.

    जिले में वनपर्यटन के कारण पर्यटकों बढती संख्या को ध्यान में लेकर पांढरकवडा,वणी और पुसद के विश्रामगृह मरम्मत और विस्तारित नए विश्रामगृह बनाने के काम जल्द पुरा करने के निर्देश भी जिलाधिकारी येडगे ने बैठक में दी.इस दौरान राजस्व,वनविभाग,सार्वजनिक निर्माणकार्य,शिक्षा और संबंधित यंत्रणा के अधिकारी उपस्थित थे.