यवतमाल में कांग्रेस ने किया जेलभरो आंदोलन; बढती महंगाई, जीएसटी, ईडी के दबावतंत्र के खिलाफ केंद्र सरकार का जताया निषेध

    Loading

    यवतमाल. जीएसटी,बेरोजगारी, बढती महंगाई,ईडी जैसी सरकारी एजंसी का केंद्र सरकार द्वारा अनुचित ईस्तेमाल के खिलाफ शुक्रवार 5 अगस्त को कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन किया. यवतमाल में स्थानिय संविधान चौक पर यवतमाल तहसील,शहर कांग्रेस द्वारा उपरोक्त मुददों पर केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र तौर पर धरना प्रदर्शन करते हुए जेलभरो आंदोलन किया.

    इसमें तहसील, और शहर कांग्रेस समेत इसकी विभीन्न ईकाईयों के नेता,पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए.कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एड.प्रफुल्ल मानकर और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में संविधान चौक पर ईकठठा हुए कांग्रेस के विभीन्न धडों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त मुददों पर उग्र आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान आंदोलन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारीयों ने अपनी गिरफ्तारीयां देकर केंद्र सरकार का निषेध जाते हुए जोरदार नारेबाजी की.

    संविधान चौक पर दोपहर में हुए जेलभरो आंदोलन के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें बढती महंगाई,बेरोजगारी और केंद्र सरकार द्वारा ईडी के जरीए विपक्ष पर दबाव डालने की जा रही कारवाईयों का जमकर निषेध जताया, इस समय कांग्रेस नेता,पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं नें केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बढती महंगाई, महंगे इंधन दर, बेरोजगारी, जीएसटी से बढ चुकी भारी महंगाई के मुददे पर जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का निषेध जताया गया.अनुचित घटना को टालने के लिए संविधान चौक पर कांग्रेस के आंदोलन के दौरान व्यापक पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने इस समय जेलभरो आंदोलन कर अपनी गिरफ्तारीयां दी.

    जिसके बाद पुलिस ने उन्हे मुख्यालय ले जाकर डिटेन कर बाद में सभी को रिहा किया.इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष एड.प्रफुल्ल मानकर,कांग्रेस नेता बालासाहब मांगुलकर,प्रविण देशमुख,कांग्रेस प्रदेश महासचिव जावेद परवेज अन्सारी, शहर अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,मिलींद रामटेके, निलेश काले,अशोक बोबडे, अमन निर्बाण, कैलास सुलभेवार, कौस्तुभ शिर्के, उमेश इंगले, घनश्याम आत्राम, अरुण ठाकुर, मोहम्मद नईम,दिलीप राठोड, प्रफुल मुंडलवार, अबरार पटेल, वासुदेव मानकर, अजय किन्हीकर, कांग्रेस महिला ईकाई की पुर्व नगरसेविका प्रमोदीनी रामटेके, उषा दिवटे,प्रियंका बिडकर, समेत बडी संख्या में महिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए.

    रास्ते पर चुल्हा जलाकर जताया रसोई गैस सिलेंडर दर बढोत्तरी का निषेध

    हाथों में फलक और बैनर लेकर आंदोलन में शामिल कांग्रेसीयों ने इस समय ईडी सरकार के दबाव तंत्र के सामने नही झुकेंगे, जनता के मुददों कों रखने से हमें कोई रोक नही सकता है, महंगाई पर हल्ला बोल, केंद्र सरकार, मोदी सरकार का निषेध जैसे नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट कर उग्र आंदोलन किया, इस दौरान आंदोलन स्थल पर कांग्रेस की महिला ईकाई ने रास्ते पर चुल्हा जलाकर और उसपर रोटीयां बनाकर बढते इंधन दर, रसोई गैस सिलेंडरों की दरों पर अपना रोष जताते हुए विरोध प्रकट कर इंधन, रसोईदर कम करने की मांग की.