Congress wins in Gram Panchayat of Maregaon Tesil, Thackeray Sena wins two and MNS one place

    Loading

    मारेगाव.  नागरिकों से सरपंच चुनने की प्रक्रिया होने की वजह से तहसील के 9 ग्रामपंचायत का चुनाव रंगीन हुआ इस समय अनेक नेताओ को झटके लगे ओर नए चेहरों ने जीत हासील की. तहसील के प्रतिष्ठत चुनाव होने की वज से सभी की निगाह लगी थी. जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए इच्छूक नेताओं ने इस चुनाव के लिए कमर कसी थी. लेकिन अनेक जगह पर प्रतिष्ठो को झटका देकर मतदाताओं ने नए चेहरे को अवसर दिया. लेकिन इस एक अपवाद रहा कांग्रेस के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल देरकर ने दुसरी बार ग्रामपंचायत पर सत्ता कबीज कर अपने पत्नी को बहूमत से सरपंच पद के लिए चुनकर लाए.

    इस समय 9 ग्रामपंयायत में से 6 जगह पर कॉग्रेस, दो जगह पर ठाकरे शिवसेना, व एक जगह पर मनसे का उम्मीदवार संरपच पद के लिए चुनकर आया. कोसारा ग्रामपंचायत में  छाया अंकुश खाडे,  मार्डी ग्रामपंचायत में रविराज परशराम चंदनखेडे,  वेगाव ग्रांपचायत में उषा अनिल देरकर, गौराला ग्रामपंचायत में मयुरी चंद्रकांत धोबे,  हिवरी ग्रामपंचायत में  इंदिरा विठ्ठल पिदूरकर,  नवरगाव ग्रांपचायत में  सुचिता फुलू कुमरे, शिवणी धोबे ग्रामपंचायत में निलेश नामदेव रासेकर, वनोजा देवी ग्रामपंचायत में   डिमन गोवर्धन टोंगे,  कानडा ग्रामपंचायत में   सुषमा रुपेश ढोके ने सरंपच पद के लिए जीत हासील की.