संविधान ने नागरिक के एक मत को महत्वपुर्ण बनाया है-केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले

    Loading

    • उमरखेड में डा.बाबासाहब आंबेडकर पुतले का किया अनावरण

    यवतमाल. देश में अनेक जाती,धर्म है,कई में विवाद है,लेकिन एक देश के तौर पर हम सभी एक है.यहां पर हर नागरिक के एक मत में सरकार बनाने और गिराने की ताकत है, जो डा.बाबासाहब आंबेडकर ने संविधान के जरीए हमें दी है.उक्ताशय का कथन भारत सरकार के सामाजिक न्याय व सक्षमीकरण केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने जताएं. 

    उनके हाथों आज 18 सितंबर कों यवतमाल जिले के उमरखेड में डा.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले का अनावरण कीया गया. इस अवसर पर आयोजीत समारोह में विधायक मदन येरावार,उमरखेड के नगराध्यक्ष तथा विधायक नामदेवराव ससाने,  उत्तमराव इंगले, नगरसेविका अनुप्रिया देव, सविता पाचकोरे, कविता खंडारे, पि.एल.आठवले, दिनेश राठोड़, प्रा.अनिल कालबांडे मौजुद थे.

    रामदास आठवले ने समारोह में उपस्थितों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में डा.बाबासाहब आंबेडकर के देश के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका को विषद कीया.साथ कहा की देश में कोरोना वायरस का संकट अब भी नही टला है, जिससे सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी और कोरोना के कारण आपदा में आए परिवारों के दुख में खुद शामिल होने की बात भी कही.