Israel begins Corona vaccination of children, vaccines are being given to the age group of 5-11 years
Representative Image

  • अकोला बाजार व पारवा स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा

Loading

यवतमाल. जिले के 63 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीका पहुंची है. 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 365 लोगों को टीका लगाया गया था. 11,510 डोज इन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आवंटित की गई. ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जिले में टीकाकरण किया जा रहा है. सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. श्रीकृष्ण पांचाल ने अकोला बाजार और पारवा स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा की. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में जन जागृति की जा रही है. टीके के महत्व समझाया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. तब उनके साथ जिला शल्य चिकित्सक डा. तरंगतुषार वारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरि पवार, जिला माता बाल संगोपन अधिकारी डा. सुभाष ढोले, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुषमा खोडवे, चिकित्सा अधिकारी डा. खालीद बेग, डा. धर्मेश चव्हाण, डा. बाजोरिया, डा. संजय पुराम उपस्थित थे.