Representable Pic
Representable Pic

    Loading

    • ग्रामीण इलाकों के ग्राहक परेशान – प्रफुल्ल जाधव

     आर्णी. तहसील के परसोडा में बिजली बिल जमा करने की अखरी तारीख 9 दिसंबर थी. लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही की वह से यह बिजली का बिल  ग्राहक को 17 दिसंबर को मिला है. जिस वजह से ग्राहकों की परेशानियों का सामना करना पड रहा है इसके संबध में गोर सेना प्रफुल्ल जाधव ने महाराष्ट्र राज्य बिजली कंपनी को ज्ञापन दिया है.

     ग्राहक बिजली का बिल समय पर ना जमा करे तो कंपनी ब्याज के रूप में ज्यादा पैसे लेते है.  साथ ही कुछ ग्रहाकों के बिजली बील कम होने के बावजूद भी उन्हे 20 हजार से अधिक बिल वसुला जाता है, इस वजह से अखरी ग्रामीण इलकों में बिजली चोरी का घटनाओं में बढोत्तरी हो रही है. इसका मुख्य कारण यह की बिजली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही है. लेकिन इसी लापरवाही का बिजली ग्रहाकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है.

    पिछले कुछ माह पहले परसोडा के एक बिजली ग्राहक को 10 हजार से अधिक राशि जूर्माना के रूप में जमा की गई है. इस काम को लेकर लापरवाही करनेवाले कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गोर सेना ने के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल जाधव ने ज्ञापन सौपकर की है.