
ढाणकी. स्थानीय शहर से समीप गांजेगाव परिसर में गन्ने को सिंचाई करते समय जंगली सुअर के झुड ने हमाला किया, इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हुए. घायल किसान दत्ता घमाजी कवाने(70) ऐसा नाम है. उस पर नांदेड के सरकारी अस्पताल में उपचार शुरू है.
गांजेगाव परिसर दत्ता घमारी कवाने की खेती है, वे खेती में स्थित गन्ने की सिंचाई कर रहे थे तब आचानक जंगली सुअर के झुड ने किसान कवाने पर हमला किया. इसमें दत्ता कवाने गंभीर रूप से घायल हुआ, जब किसान ने आसपास के किसानों से मदद मांगी तक किसान मदद के लिए पहुंचकर ढाणकी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में उपचार के लिए दाखिल किया, ढाणकी में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे नांदेड के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया.
गांजेगाव ढाणकी परिसर में जंगली प्राणियों से किसान परेशान है, किसानों का इन जंगली प्राणियों की वज से कडे पैमाने पर नुकसान हो रहा है, साथ ही किसानों पर हमला भी कर रहे है. लेकिन इसकी ओर वन विभाग के संबंधित अधिकारी लक्ष नही दे रहे है. किसानों की गन्ना, व अन्य फसलों को बडे पैमाने पर क्षति पहुचा रहे है, इस वजह से संबंधित विभाग ने इसकी ओर लक्ष देने की मांग किसानों की ओर से की जा रही है.