Rajasthan: Vandalism with the young man, brutally beaten by crushing him under his feet, then cut his hair
Representational Image

Loading

वणी. शहर के भीम नगर परिसर में गौरक्षण स्कूल है. इस स्कूल के पास 28 सितंबर को बजरंग दल के अलावा श्रीराम आरती के कार्यकर्ताओं में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ गया कि दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. थानेदार अजित जाधव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की सूचनाएं दी. इस दौरान दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ सोने की चेन के अलावा नगद रकम चोरी जाने की शिकायतें दर्ज करायी. पुलिस ने 16 लोगों पर मामला दर्ज किया. 

नरेश हेमंत निकम (40) निवासी वसंत गंगाविहार वणी के अलावा संतोष तुलशिदास लक्षटिवार (28) निवासी इंदिरा चौक वणी यह एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करनेवाले शिकायतकर्ताओं के नाम है. घटना के दिन बस स्टॉप के पास गाय का बछडा मृत पडा हुआ था. उस बछडे का अंतिम संस्कार करने के लिए नरेश निकम गए थे. इस समय वाल्मिकी नगर में रहनेवाले अभी नागपुरे ने अन्य लोगों को फोन कर गौरक्षण के समीप बुलाया.

संतोष लक्षट्टीवार व विशाल दुधबले बजरंग दल कार्यकर्ता व अन्य दस से पंद्रह लोग गोरक्षण के पास पहुंचे. इस समय संतोष व विशाल ने निकम के साथ मारपीट की. इसके अलावा गले से सोने की चेन व 10 से 12 हजार रुपये जेब से निकालने का आरोप निकम ने लगाया है. वहीं संतोष व विशाल को निकम ने रासा के गौरक्षण का हिसाब मांगते हुए उनकी काली कारतूतों का वीडियों अपने पास होने की धमकी दी व बजरंग दल के कार्यक्रम के लिए पैसों की मांग करने के संबंध में शिकायत में उल्लेख किया है.     

संतोष तुलशिदास लक्षटिवार (28) निवासी इंदिरा चौक वणी का ऑटो डिलिंग का व्यवसाय है और वह बजरंग दल का संयोजक है. घटना के समय बजरंग दल कार्यकर्ता अभी नागपुरे ने संतोष को फोन किया और गौरक्षण में गया था. इस समय नरेश निकम, पवन उरकुडे, पवन बु-हाण व श्रीराम आरती के 10 लोग वहां पर मौजूद थे.

इस समय नरेश निकम व पवन उरकुडे ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गालीगलौज की. वहीं कुछ देर बाद संतोष, विशाल दुधबले व अन्य कार्यकर्ता घटनास्थल पहुंचे और गालीगलौज करने के संबंध में निकम से पूछताछ की. इस समय नरेश निकम ने संतोष की कॉलर पकडी व  पवन उरकुडे, पवन बु-हाण, व अन्य पांच से छह लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने दोनों गुटों की शिकायत पर 16 लोगों पर मामला दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.