Five shops sealed including Jagdamba College; Action on arrears, Kalamb nap in action mode

Loading

यवतमाल. जिले के कलंब नगर पंचायत कार्यालय की ओर से संपत्ति टैक्स, दुकानों का किराया वसूलने के लिहाज से बकायाधारकों पर कार्रवाई करना शुरू किया गया है. यहां के जगदंबा महाविद्यालय सहित पांच दुकानों को सील करने की कार्रवाई नगर पंचायत प्रशासन ने की.

उक्त कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत के मालिकाना चार दुकान, एक निजी मालिकाना दुकान और जगदंबा महाविद्यालय को सील लगाया गया. वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक को अनेक मर्तबा नोटिस देने के बावजूद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा था. जब नगर पंचायत की टीम बैंक सील करने के लिए पहुंचने के बाद बैंक प्रबंधन की ओर से टैक्स का भुगतान कर दिया गया. उक्त कार्रवाई के दौरान 3 लाख 98 हजार 987 रुपयों की वसूली की गई.

नगर पंचायत के मुख्याधिकारी अनूप अग्रवाल के मार्गदर्शन में  प्रशासकीय अधिकारी  सुनील मगर, टैक्स निरीक्षक  ईश्वर बिवार,  लेखापाल शुभम भोयर के अलावा नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों ने कार्रवाई में हिस्सा लिया. नगर पंचायत मुख्याधिकारी ने सभी संपत्तिधारकों से निर्धारित समय पर टैक्स का भुगतान करने का आह्वान किया है.