Maharashtra Two arrested in connection with bank fraud in Latur
करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी

Loading

यवतमाल. शहर में नौकरी का प्रलोभन देकर युवक को 34 लाख रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार जामनकर नगर में रहने वाले पंकज अतकर को 27 अगस्त 2017 में अमरावती जिले के मोगरा गांव में रहने वाले विलास जाधव और उसके पांच साथियों ने नौकरी का प्रलोभन दिखाएं.

इस दौरान आरोपियों ने मोहरका फर्जी ढंग से उपयोग करते हुए झूठे व नकली दस्तावेज तैयार कर  पंकज को देकर उसके पास से  34 लाख रुपयों की रकम ले ली. इसके बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर पंकज ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो टालमटोल जवाब दिए गए. इसके बाद पंकज ने  अवधूत वाड़ी पुलिस थाने में पहुंचकर विलास जाधव सहित  अन्य 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.