Nagar Panchayat Dhanki

    Loading

    ढाणकी. ढाणकी नगर पंचायत के प्रभावित विकास काम निवेदन देकर भी पूरे नहीं हो रहे हे. नगर पंचायत के मनमाना कामकाज से त्रस्त पार्षदों ने सोमवार को नगरपंचायत कार्यालय के गेट को चपलों का हार पहनाकर व पानी की टंकी पर चढकर शोले स्टाईल आंदोलन किया.

    बीते तीन वर्षों से ढाणकी शहर में विकास कार्य किए जाने का ढोंग किया जा रहा है. जबकि हकीकत कुछ ओर ही बंया कर रही है. ढाणकीवासियों के पानी की समस्या अब तक सुलझ नहीं पायी है. घरकूल के लिए लगनेवाले दस्तावेज आम नागरिकों को नगरपंचायत की तरफ से नहीं मिल रहे है. नगर पंचायत में पार्षदों की बातों को अनसुना कर दिया जा रहा है. बीते चार दिनों से ढाणकी शहर का घनकचरा प्रबंधन करनेवाली घंटागाडियां बंद है.

    इसके अलावा बीस दिनों आड शहर में जलापूर्ति हो रही है. नए रास्ते, अन्य विकास कामों का प्रारूप गलत पद्धति से बनाए जाने से काम प्रभावित हुए है. लेकिन ढाणकी नगर पंचायत प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते पार्षदों ने आंदोलन किया. इस आंदोलन में भाजपा गुट नेता संतोष पुरी, उमेश योगेवार, समर्थक साईनाथ मंतेवाड, पंकज केशवाड ने सहभाग लिया.