Yavatmal

Loading

यवतमाल. अपराधियों से जब्त किया गया सोना चांदी के आभूषण, चारपहिया व दुपहिया वाहन, मोबाइल के अलावा नगदी रकम कुल मूल्यवान माल शिकायतकर्ताओं को लौटा दिया गया. 24 फरवरी को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराधियों से जब्त किया गया माल शिकायतकर्ताओं को लौटाने की विशेष मुहिम चलायी गई.

इस संबंध में जिले के सभी थानेदार व माल रिकवर करनेवाले मुहर्रर को निर्देश दिए गए थे कि थाना अंतर्गत जब्त माल की पडताल कर न्यायालय की पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शिकायतकर्ताओं को लौटाएं. जिसके बाद सभी मूल्यवान माल की न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी कर प्रेरणा सभागृह में शिकायतकर्ताओं को माल लौटाया गया.

इस दौरान शिकायकर्ताओं को विशेष पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सोने, चांदी के आभूषण, चार पहिया व दुपहिया वाहन, मोबाइल के अलावा नगदी रकम लौटायी गई. कार्यक्रम में विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बन्सोड ने मोहर्रर और शिकायतकर्ताओं को मार्गदर्शन किया. पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए पुलिस थाने के सभी थानेदार, दुय्यम अधिकारी के अलावा मोहरर, पुलिस कर्मचारी व शिकायकर्ताओं का सम्मान किया. 

यवतमाल जिले में अपराधियों से जब्त माल को विशेष मुहिम अंतर्गत कुल 10 पुलिस थानों से सोना चांदी के आभूषण 25 लाख 1 हजार 269 रुपए, दुपहिया और चार पहिया वाहन मूल्य 4 लाख 85  हजार रुपए, मोबाइल मूल्य 12 लाख 27 हजार 500 रुपए और नगदी रकम 11 लाख 65 हजार 770 रुपए कुल 53 लाख 79 हजार 539 रुपयों का माल लौटाया गया.

यह मुहिम सफलतापूर्वक चलाने के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक जयंत नाईकनवरे, पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बन्सोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में सभी थानेदार, दुय्यम अधिकारी, माल जब्त करनेवाले मुहर्रर ने प्रयास किया.