grampanchayt Election

  • पहले दिन नहीं आया आवेदन

Loading

पांढरकवड़ा. केलापुर तहसील में 45 ग्रामपंचायतों में 15 जनवरी को होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन कोई आगे नहीं आया. दूसरे दिन 4 नामांकन दाखिल किए गए. नए साल में 45 ग्रामपंचायतों में चुनाव होने जा रहे हैं.

जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के हाल ही में चुनाव हो गए. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं ने ग्रामपंचायत चुनावों पर ध्यान केंद्रीत कर दिया है.

चुनाव आयोग ने ग्रामपंचायत चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. 23 को नामांकन दाखिल करने के पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया था. दूसरे दिन 24 तारीख को वांजरी (1), सायखेड़ा (1), वाई (2) ऐसे चार नामांकन दाखिल किए गए थे.

शुक्रवार 25 को क्रिसमस की छुट्टी थी. 25, 26 और 27 तारीख को लगातार तीन दिन अवकाश है. अंतिम तीन दिनों में नामांकन दाखिल करने के लिए तहसील कार्यालय में अच्छी भीड़ उमड़ना तय है. बतौर चुनाव अधिकारी तहसीलदार सुरेश कव्हले और उप तहसीलदार रामदास बीजे जिम्मा संभाले हुए है.