File Photo
File Photo

Loading

वणी. स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले धोपटाला परिसर में चलाए जा रहे मुर्गाबाजार पर पुलिस ने रविवार को छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पांच जुआरियों को कब्जे में लेकर उनके पास से 9 दुपहिया, चार मुर्गियां व तीन हजार रुपयों की नगद सहित 3 लाख 61 हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया गया.

पुलिस ने वागदरा निवासी संतोष होलके, वणी निवासी अजय कापसे, मंदर निवासी अक्षय झाडे, शास्त्री नगर निवासी अलीशा चंदुशा, पेटूर निवासी राजेंद्र विधाते को हिरासत में लिया है. यह सभी जुआरी भालर नजदीक के धोपटाला जंगल में मुर्गाबाजार चला रहे थे. धोपटाला जंगल में मुगाबाजार चलाए जाने की पक्की खबर थानेदार प्रदीप शिरस्कर को प्राप्त हुई थीं.

खबर मिलते ही उन्होंने अपने अधिनस्त अधिकारी उपनिरीक्षक प्रवीण हिरे को कार्रवाई करने की सूचनाएं दी. पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण हिरे ने अपने दलबल के साथ भालर मार्ग पर धोपटाला जंगल में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कुछ लोग गोलाकार रिंग बनाकर वहां पर मुर्गियों पर हार जीत की शर्त लगाते हुए पाए गए. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जुआरियों को दबोचा.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा.पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पुजलवार के मार्गदर्शन में थानेदार प्रदीप शिरस्कर की सूचना पर पीएसआई प्रवीण हिरे, वसीम शेख, महेश बोधलकर, भानुदास हेपट ने की.