Gutke hoarding raided in Maregaon; Goods worth 17 lakh seized, proceedings of local crime branch

    Loading

    यवतमाल. अवैध रूप से गुटके का संचय किए गए आवास में पुलिस ने छापेमारी कर वाहन समेत 17 लाख 60 हजार 462 रुपये का सुगंधित तंबाखू जप्त किया गया. यह कारवाई  स्थानीय  अपराध शाखा के दस्ते ने रविवार की दोपहर 1 बजे के आसपास की इस वजह से गुटका बाजार में हडकंप मचा. शेख मजीद शेख नजीर (52)रा. बदकी भवन मारेगाव ता. मारेगाव ऐसा गिरफ्तार किए आरोपी का नाम है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार,  स्थानीय अपराध शाखा मारेगांव परिसर में थी तब गुप्त सुचना मिली कि, मारेगांव के बदकी भवन के पीछे कृष्णा नगरी में शेख मस्जीद शेख नजीर ने एक नीले रंग के आवास में प्रतिबंध किए तंबाकु  का संचय किया है. इस जानकारी के तहत छाल बिछाकर रविवार को उस आवास पर छापा डाला. इस समय आवास में बडे पैमाने पर तंबाकू संचय मिला. इसकी किमत  14 लाख 60 हजार रूपये की है. पुलिस ने इस समय एम. एच. 29 बीई 2453 क्रमांक का वाहन भी जब्त किया.

    दस्ते ने कुल  17 लाख 60 हजार 462 रुपये का माल जब्त किया. इस कार्यवाही के बाद अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारी को जानकारी देकर अन्न सुरक्षा अधिकारी घनश्याम दंदे को पाचारण किया गया.  उक्त मामले में मारेगांव पुलिस थाना में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी. यह कार्यवही पुलिस अधिक्षक डॉ. पवन बन्सोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, एलसीबी प्रमुख प्रदीप परदेशी के मार्गदर्शन में एपीआय अमोल मुडे, पीएसआय योगेश रंदे, सुधीर पांडे, सुनील खंडागले, उल्हास कुरकुटे, सतीश फुके, निलेश निमकर, ताजने  समेत ने की.