Haath Se Haath Jodo Abhiyan of Congress will start from February 4

    Loading

    किनवट. महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन नाईक ने कहा की राहुल गांधी की नेतृत्व मे भारत जोडो यात्रा  कन्याकुमारी से कश्मीर तक मिली जबरदस्त कामयाबी और पुरे दो माह के इस पद यात्रा मे कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी का संदेश और केंद्र सरकार कि विफलता ओ को लेकर हर घर तक पहुचाने का लक्ष्य है.  हाथ से हाथ जोडो अभियान मे सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ते एकजुट से कार्य करने की आवश्यकता है.  किनवट स्थित डॉ अण्णा भाऊ साठे पुतले के समीप तहसील कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करके महात्मा गांधी, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा पर माल्या अर्पण मान्यवरो ने की.   उसके बाद ध्वजारोहण सचिन नाईक के हाथो हुआ इस समय वे संबंधित कर रहे थे.  

    इस अवसर पर तहसील कांग्रेस अध्यक्ष के सुर्यकांत रेड्डी, शहराध्यक्ष व्यंकट राव नेमानी वार , प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव भगवान पांडागडे, नारायणराव सिडाम,के मूर्ती,यादव जाधव, ईश्वर चव्हाण, महिला कांग्रेस अध्यक्षा शेख शहनाझ,परविन शेख, निर्मला कुमरे, गिरीश नेमानीवार, लक्ष्मण माडपेलीवार,एड प्रकाश गेडाम,माधव खेडकर,अभय महाजन, इम्रान खान,शमशीर खिचची,जवाद आलम, फारुख चव्हाण,अनवर सय्यद,शरद कोतापल्ले, संजय कोतूरवार, स्वामी नुतपेलीवार, प्रभाकर नेमानीवार,,अलिमोद्दीन, प्रीति मुनेश्वर, सुभाष नाईक, वसंत राठोड, स्वामी कलगोटवार, लक्ष्मीपति दोनपेलीवार, सुभाष बाभुलकर, खालेद नाकामुंशी समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे.  तहसील कांग्रेस अध्यक्ष के सुर्यकांत रेड्डी ने बताया की हाथ से हाथ जोडो अभियान आचार संहिता को देखते हुए 4 फरवरी से प्रारंभ होगा.

    27-YTPH- 59