अवैध लकडा किया गया जब्त, वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

    Loading

    दारव्हा. शहर के मलिकाअर्जुन मंदिर से सटे परिसर में लावारिस पडा लकडा वनविभाग ने जब्त किया है. जानकारी के अनुसार मलिकार्जुन मंदिर से सटे परिसर में अवैध रूप से लकडा पडा होने की जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी को मिली. इस जानकारी के आधार पर वन विभाग की टीम ने 18 जून को मलिकार्जुन परिसर में जांच पडताल की. यहां पर अवैध रूप से लकडा संग्रहित पाया गया.

    यह लावारिश लकडा किसका है, इसकी जांच शुरू की गई. इसके बाद शनिवार की सुबह पुलिस बंदोबस्त में दारव्हा वनविभाग ने जब्ती की कार्रवाई की. बीते पंद्रह दिनों से दारव्हा शहर के मलिकार्जुन परिसर में यह लकडा लावारिस अवस्था में पडा हुआ था. इस कार्रवाई में आडजात लकडा 78 नग 9.517 घनमीटर जब्त किया गया है.

    यह जब्ती की कार्रवाई दारव्हा उपविभागीय वन अधिकारी संदीप बाबू चव्हाण, वनपरिक्षेत्र अधिकारी अक्षय करमरकर के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक करजगाव बी. डी. राठोड, क्षेत्र सहायक लोही हरिदास चौधरी, वनरक्षक गजानन एस. चव्हाण, रोशन बागडे, लखी खिराडे आदि वनकर्मचारियों ने जब्ती की कार्रवाई की.