Congress Movement

Loading

आर्णी. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का सांसद पद रद्द करने के निषेधार्थ महाविकास आघाडी के नेतृत्व में रविवार 26 मार्च को आर्णी शहर नजदीक के दत्तरामपुर में महाविकास आघाडी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रास्ता रोको आंदोलन किया गया. सूरत सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी को एक मामले में दो साल की सजा सुनाने के बाद 24 घंटे के भीतर लोकसभा सचिवालय की ओर से उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया.

लोकतंत्र में विरोधी पार्टी जरूरी होती है. लेकिन पिछले 9 सालों में मोदी सरकार के दौर में जिन्होंने जनता के प्रश्नों को लेकर आवाज उठायी, उनको जेल में डाला जा रहा है. राहुल गांधी के भारत जोडो यात्रा के बाद देश की जनता कांग्रेस के पीछे खडी रह रही है. भाजपा सरकार के विरोध में जनमत तैयार हो रहा है. इसीलिए राहुल गांधी को किसी भी तरह फंसाने का प्रयास केंद्र की मोदी सरकार कर रही है.इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए रास्ता रोकों आंदोलन किया गया.

रास्ता रोको आंदोलन में पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे, पूर्व विधायक ख्वाजा बेग, पूर्व विधायक बालासाहब मुनगिनवार, शिवसेना जिला प्रमुख प्रवीण शिंदे, मनीष पाटील, जीतेंद्र मोघे, साजीद बेग, हरीश कुडे, अनिल आडे, विजय मोघे, आरीज बेग, प्रदीप वानखडे, गणेश हिरोले, बालासाहेब शिंदे, सुनील भारती, अनिस टेलर, अतुल देशमुख, राजू बुटले, राजीव विरखडे, विलास अगलदरे, दिनेश पवार, राहुल लाभसेटवार, पंडित बुटले, चिराग शहा, अमोल मांगुलकर, निसार भाटी सहित महाविकास आघाडी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए.