Discharge given to 64 patients

    Loading

    • फिर भी बेफिकर होकर घूम रहे लोग
    • जिलाधिकारी ने कहा त्रिसूत्री का पालन करना जरूरी

    यवतमाल. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढने लगा है. लेकिन लोग अब भी बेफकरी से घूम रहे है. वहीं जिलाधिकारी अमोल येडगे ने नागरिकों से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय कोविड की त्रिसूत्री का कडाई से पालन करें. 

    जिले में बीते 24 घंटे में 309 नए संक्रमित मरीज मिले है. इनमें से 134 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके है. फिलहाल एक्टीव पाजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 1515 व बाहरी जिले में 29 कुल 1544 हो चुकी है. इनमें से 53 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि 1491 मरीज होमआयसोलेट है. 

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 1573 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 309 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. जबकि शेष 1264 मरीजों की रिपोर्ट निगेटीव मिली है.  जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 75258  है. वहीं ठीक होनेवाली मरीजों की संख्या 71925 है. जिले में कोरोना से कुल 1789 की मौत हुई है.

    आज पाजिटिव रहनेवाले 309 मरीजों में 89 महिला व 220 पुरूषों का समावेश है. इनमें आर्णी तहसील के तीन, बाभुलगांव 13, दारव्हा 24, दिग्रस 24, घाटंजी 11, कलंब 16, महागांव दो, मारेगाव एक, नेर 25, पांढरकवडा 16, पुसद 60, रालेगांव दो, वणी 21, यवतमाल 83 व अन्य जिलों के आठ मरीजों का समावेश है.

    जिले में अब तक आठ लाख 9 हजार 576  टेस्टींग हो चुकी है. इनमें से 7 लाख  34 हजार 95 निगेटीव है. हाल की स्थिति में जिले का पॉजिटिविटी दर 9.30 है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 19.64 है. वहीं मृत्युदर 2.38 है.

    जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1714 बेड उपलब्ध 

    जिले के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 1769 है. इनमें से 55 बेड मरीजों के उपयोग में है. जबकि 1714 बेड उपलब्ध है. इनमें शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में कुल 787 बेड में से 51 बेड मरीजों के उपयोग में है. जबकि 736 बेड शेष बचे हुए है. 11 डीसीएचसी में कुल 755 बेड में से 4 बेड उपयोग में लाए जा रहे है. वहीं 751 बेड शेष और 7 निजी कोविड अस्पताल में 227 बेड में से पूरे 227 बेड शेष बचे हुए है.