मुख्यधिकारी का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर, यवतमाल वासियों का जिला कचेरी पर जन आक्रोश मोर्चा

    Loading

    यवतमाल. यवतमाल नगर परिषद की मुख्यधिकारी  माधुरी मडावी का तबादला रोकने की मांग को लेकर सोमवार 19 सिंतबर को यवताल वासियों का जन आक्रोश मोर्चा ने संविधान चौराह से  नेताजी  चौराह, पांच कदील चौराह से होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी.

    यवतमाल नगर परिषद की मुख्यधिकारी माधुरी मडावी  को कामकाज संभालकर कुछ माह का अवधि बीत गया है. इतने कम समय पर उन्होने नप क्षत्र के नागरिकों के लिए अनेक अच्छे उपक्रम चालाए इसी समय  रास्ते व चौराह का सौदर्यीकरण किया गया. साथ ही नप क्षेत्र में गंदगी का साम्रज्य था तब उन्होने नप के कर्मचारियों को काम पर लगाकर उनके मार्फत स्वच्छता मुहिम चलाकर शहर को स्वच्छ किया. लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों ने मुख्यधिकारी की शिकायत की. इस वजह से उनका समय अवधि पूरा होने से पहले ही तबादला प्रस्तावित की है.

    इस वजह से मुख्यधिकारी का सेवाकाल नप में देकर उनकी प्रस्तावित तबादला रद्द करने की मांग को लेकर यवतमालवासियों ने जन आक्रोश मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी ओर जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.  इस समय कृष्णा कुसनाके, संगिता पारधी, सुनंदा कल्हांदे, मंद गुल्हाने, शितल कोटनाके, रेखा टेकाम, वैशाली मसराम, दूर्गा कंगाले, उषा तोडसाम, राजू चांदेकर, सुर्वणा वरखडे, विपिन  चौधरी, संगीता पवार, धर्मराज चांदेकर, अरूण पोयम, मंदा मडावी, नरेंद्र किन्नाके, किशोर उईके, श्रद्धा डोगरे, विजय रोहनकर, मंगला कुलसगें, रंजना परचाके,लता नवारे, सुनिता कुमरे समेत अन्य उपस्थित थे.

    गढ्ढे मे दफन कर किया आंदोलन 

    मुख्यधिकारी का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर अनशन शुरू है, इस अनशन का पांचवा दिन है, इस वजह से आशोक उर्फ गोलू डेरे व हेमंत कांबले ने खुद को गढ्ढे में दफन किया. इस आंदोलन को बहुजन समाज पार्टी  ने समर्थन दिया. इस समय पर  बहूजन पाटील के जिलाध्यक्ष गुणवंत गणवीर, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव राजेंद्र  कांबले, शंकर  धनकुलवार, महिंद्रा  ढेपे , गौतम डोंगरे समेत अन्य उपस्थित थे.