
यवतमाल. शहर में देशी पिस्तौल बिक्री करने के उद्देश्य से घूम रहे युवक को एलसीबी की टीम ने दबोचने में सफलता हासिल की है.मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को अपराध शाखा की टीम दीपावली त्यौहार रहने के चलते परिसर में गश्त लगा रही थीं. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि एक काले कलर का शर्ट और जींस पैंट पहना एक युवक अमराईपुरा से जिला परिषद परिसर के दौरान देसी पिस्तौल बिक्री करने के उद्देश्य से घूम रहा है.
यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर सारस्वत चौक परिसर निवासी अनूप उर्फ रॉकी दीनानाथ तिवारी को हिरासत में लिया. उसकी तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सहित कुल 35 हजार 600 रुपयों का माल जब्त किया गया. आरोपी युवक से पूछताछ करने पर देसी पिस्तौल अमराईपुरा में रहनेवाले अजय उर्फ गोलू सोलंकी ने बिक्री के लिए देने की जानकारी दी. इसके बाद अवधूतवाडी पुलिस थाने में अजय उर्फ गोलू सोलंकी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
यह कार्रवाइ्र पुलिस अधीक्षक डा. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक आधारसिंह सोनोने, एपीआई विवेक देशमुख, पुलिस कर्मचारी बंडू डांगे, साजीद सैय्यद, अजय डोले, रूपेश पाली, रितुराज मेडवे, धनंजय श्रीरामे ने की.