कृषि केंद्र में पहुंचे विधायक नाईक, खाद, यूरिया, बीज उपलब्धता की ली जानकारी

Loading

यवतमाल. खरीप मौसम का प्रारंभ दमदार बारीश से हुआ है. किसानों ने बीज एवं खाद खरीदी काफी मात्रा में की है. दौरान कोरोना की वजह से किसानों को युरिया और कुछ संमश्रि खाद नही मिलने की शिकायते आ रही थी. इस संबधी जानकारी लेने के लिए पुसद विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक इंद्रनील नाईक ने पुसद शहर के कुछ कृषी केंद्र को भेट दी. शहर के  राजेंद्र कृषी केंद्र, माधव कृषी केंद्र, शिवम ऍग्रो एजन्सी, बागडी बिज भांडार, अंकुश कृषी केंद्र और बालाजी कृषी केंद्र में विधायक नाईक गए. यहा उपस्थित किसानों से उन्हे चर्चा कर उनकी समस्याए सुनी. कृषी केंद्रचालकों ने बीज यह लगभग  90 फिसदी किसानों को उपलब्ध कराए गए लेकिन युरिया और अन्य खाद की मांग करने पर कम मात्रा में वह उपलब्ध होने की जानकारी दी. 

पुसद क्षेत्र में  कोरोमंडल, नागार्जुन, आरसीएफ, इफको, कृभको, स्पीक, आयपिएल, महाधन, कृषिउद्योग, बर्लिा कंपनी के खाद, युरिया जिसमें डीएपी और अन्य घटकों की उपलब्धता कम पायी गई. इस संबधी  विधायक नाईक ने जिला अधक्षिक कृषी अधिकारी नवनाथ कोलपकर, कृषी विकास अधिकारी पंकज बरडे से फोन पर चर्चा की. यवतमाल जिले के लिए धामणगाव रेलवे जिला अमरावती, वाशिम, चंद्रपूर और नांदेड  में  रॅक पॉईंट नर्मिाण किया है. लेकिन यहा के  संबंधित अधिकारी और खाद एवं युरिया यवतमाल जिले में भेजने के लिए दक्कित नर्मिाण हो रही है. विधायक नाईक ने पुसद तहसील के किसानों को खाद एवं युरिया की कल्लित ना हो इसलिए सुचनाए दी.