Pandharkawada Police Station

    Loading

    पांढरकवडा. अवैध कच्ची शराब बिक्री करनेवाले आरोपी के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई कर उसकी एक साल के लिए जेल रवानगी कर दी गई है. आरोपी का नाम केलापुर तहसील के मोहदा निवासी विजय राठोड है. आरोपी के खिलाफ एमपीडीए अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करने के संबंध में पाढंरकवडा पुलिस ने जिलाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजा था.

    जिलाधिकारी ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आरोपी को एक साल के लिए स्थानबद्ध करने के लिए यवतमाल जेल में रवानगी करने के आदेश पारित किया. जिसके बाद शनिवार 21 जनवरी को आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी जेल में रवानगी कर दी गई है.

    यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटिल, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेशी के मार्गदर्शन में पांढरकवडा पुलिस थाने के निरीक्षक जगदीश मंडलवार, एपीआई विजय महाले, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, प्रेमदास फुलुके, सुनील कुंटावार, राहुल गोरे, राजू बेलयवार, राजू रणमले ने की.