आज एमपीएससी की परीक्षाएं

  • 4 हजार 926 परीक्षा देंगे
  • एमपीएससी पूर्वपरीक्षा

Loading

यवतमाल. महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आज रविवार 21 मार्च को पूर्वपरिक्षा का आयोजन किया गया है. कोरोना महामारी के कारण इससे पूर्व 2 बार इन परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ी थी, लगभग एक वर्ष बाद यह परीक्षा आयोजित हो रही हैं., इससे पूर्व आयोग ने बीते 15 मार्च को आयोजित पूर्वपरीक्षा की तिथि आगे बढाने से एमपीएससी परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों में रोष था, किन्तु जल्द ही लोकसेवा आयोग ने 21 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी थी.

आज यवतमाल शहर में आयोजित महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित पूर्वपरीक्षा में यवतमाल जिले के कुल 4 हजार 926 परीक्षा देंगे. एमपीएससी पूर्वपरीक्षा के लिए शहर में 20 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए है.

इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा केंद्रों के लिए लगभग 600 कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों का प्रबंध किया गया है. परीक्षा के दौरान अनुचित घटनाए न हो इसके लिए हर केंद्र पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, जबकि परीक्षा संचलन के लिए प्रत्येक केंद्र पर केन्द्रप्रमुख, उपकेन्द्रप्रमुख, पर्यवेक्षक, समावेशक, पुलिस कर्मचारियों रहेंगे. ऐसी जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ललित व-हाडे ने दी.