नए मुंबई आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वसंतरावजी नाइक का नाम दे, सामकीयाडी महिला संघ की ओर से मांग

    Loading

    पुसद . जबकि नवी मुंबई आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम इस समय राज्य में राजनीति माहौल गर्मा रहा है. फिर से नई मुंबई आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पुर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतरावजी नाईक इनका नाम देने की मांग यवतमाल जिले के पुसद तहसील के सामकीयाडी महीला संगठन की ओर से की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतराव नाइक साढ़े ग्यारह साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं.

    उन्हें हरित क्रांति का जनक माना जाता है. इसके अलावा, उन्होंने नवी मुंबई क्षेत्र की स्थापना में बहुत बड़ा योगदान दिया है. जब से उनके कार्यकाल में रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई थी, देश ही नहीं राज्य में भी इस योजना के तहत कई विकास कार्य हुए हैं, इसलिए महाराष्ट्र राज्य ने प्रगति की है. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतरावजी नाइक पूरे बंजारा समुदाय के लिए देवता ही है. राज्य मे करीब डेढ़ लाख सकल बंजारा समुदाय की जनता है. इसलिए इस हवाई अड्डे को हरीत क्रांति के संस्थापक पुर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतरावजी नाईक इनका नाम दिया जाया, इस आशय का ज्ञापन डा. व्यंकट राठोड उपविभागीय अधिकारी एंव अशोक गीते तहसील दंडाधिकारी पुसद के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दवजी ठाकरे इन्हें सामकीयाडी महीला संगठन की ओर से सौंपा गया.

    इस समय सामकीयाडी महीला संगठन की अध्यक्षा जया विजय राठोड, उपाध्यक्ष सीमा नीलेश पवार, सदस्या संगिता दिलीप राठोड, वैशाली प्रकाश राठोड, टीना निलेश  राठोड, दिपाली निलेश राठोड, बेबी राजाराम राठोड, योगिता शेखर चव्हाण, सुचिता विजय चव्हाण, रेखा भीमराव राठोड, इन्होंने हस्ताक्षर कर ज्ञापन दिया है.