वेगाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चलर कामकाज, नागरिकों ने की तहसील स्वास्थ्य अधिकारी से लिखित शिकायत

    Loading

    मारेगाव. तहसील के वेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों मनमानी और लचर कामकाज हो रहा है. इस केंद्र कें उचित तौर पर मरीज सुविधा न मिलने से मरीज और उनके परिजन त्रस्त हो चुके है.इसका बाह्यरुग्ण विभाग केवल डेढ घंटे तक शुरु रहता है, लेकिन इस दौरान काम के समय डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी केंद्र में हाजीर नही रहते है.

    इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र को एम्ब्युलेन्स भी समय पर नही मिल पा रही है. इन सभी मुददों पर तहसील कांग्रेस की ओर से काँग्रेस के जिला सचिव रमन डोये के नेतृत्व में वेगांव  के नागरिकों ने तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा.अर्चना देठे को लिखित तौर पर शिकायत दर्ज की.इस केंद्र में तात्काल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार न करने पर आंदोलन की चेतावणी दी गयी है. ज्ञापन देते समय मारोती डोये,राजु गौरकर,गोविंदा निखाडे,अजय कलसकर,मधुकर टोंगे,संदीप सुर,रमेश गौरकार उपस्थित थे.