Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    हिवरा/संगम: स्थानीय गांव के समीप खेत में भालू का दर्शन होने की वजह से खेतमजदूर, किसान व नागरिकों में डर का महौल निर्माण हुआ है, वन विभाग  ने भालू को पकडने के लिए किया हुआ प्रयास भी फेल हुआ है. जिसके चलते नागरिकों में अब भी दशहत है.

    काली(दौ) वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत आनेवाले हिवरा संगम परिसर में शुक्रवार 2 दिसंबर की सुबह गांव के समीप खेत में भालू दिखाई दिया इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को जानकारी दी गई, इस वजह से उस भालू को पकडने के लिए वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुरोडे, वनपाल संतोष बदकुले, वनरक्षक मुसले समेत रेस्क्यु टीम ने प्रयास किया. लेकिन खेती में फसले होने की वजह से उसे पकडने के लिए बांधाए निर्माण हुई.

    आखिर वनविभाग के दस्ते को खाली हाथ वापीस लौटना पडा.  लेकिन हमेशा भालू का दर्शन होने की वजह से नागरिकों में डर का महौल है. इस वजह से वन विभाग ने तत्काल इस भालू का बंदोबस्त करने की मांग किसानों की ओर से की जा रही है.