जान पर खेलकर महावितरण कर्मचारियों ने सुचारु की 15 गांवों की बिजली आपूर्ती

    Loading

    • 7 फिट पानी में डुबे तालाब के पोल पर चढकर लाईनमन ने किया साहसी कार्य
    • मारेगाव बिजली विभाग की सभी स्तरों पर हो रही सराहना

    मारेगांव. दो दिनों से बारिश ने तहसील में हाहाकार मचाया हुआ है.तहसील में महागांव का तालाब बारिश से लबालब भर गया, इसमें लगभग 7 फिट पानी भर चुका था. इसी बीच बिजली आपूर्ती करनेवाली 11 केवी.की लाईन 8 अगस्त की रात 11 से बंद पड गयी, जिससे ईलाके के 15 गांव अंधेरे में चले गए, लेकिन बारिश और तालाब के पानी की परवाह न करते हुए महावितरण के कर्मचारीयों नें दुसरे दिन महागांव तालाब के सात फिट पानी में स्थित बिजली पोल पर चढकर ईलाके की बिजली आपूर्ती सुचारु की. मार्डी 33 केवी.उपकेंद्र में 11 केवी. कुंभा वाहिणी सोमवार की रात 11 बजे से बंद पड चुकी थी.

    रात भर मुसलाधार बारिश होने से इस वाहिणी से जुडे लगभग 15 गांवों की बिजली आपूर्ती बंद हो चुकी थी, जिससे ईस ईलाके के कर्मचारी 11 केवी. कुंभा गावठाण फिडर कनिष्ठ अभियंता पवार, कर्मचारी उमेश कनाके, सुरज गमे, अंकुश माडेकर, गिरीश पाचभाई, कातकडे, वैद्य, प्रफुल रासेकर प्रधान तकनिशीयन ने जान की बाजी लगकार महागांव तालाब के सात फिट पानी में स्थित पोल पर चढकर बिजली आपूर्ती सुचारु की.

    एक ओर बारिश, तालाब में सात फिट पानी इसके बावजुद महावितरण कंपनी के कर्मचारीयों ने पानी में उतरकर और फिल्ड पर काम करते हुए कर्मचारीयों को तारों पर कसरत करनी पडी, लेकिन कडी मेहनत कर उन्होने बिजली आपूर्ती सुचारु की, जिससे उनके परिश्रम की सभी स्तरों पर सराहना की जा रही है.