
यवतमाल. लाडखेड पुलिस थाना क्षेत्र में कृषि सामग्री चोरी की वारदातें तेजी से सामने आ रही थीं. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक्शन मोड पर काम करते हुए कृषि सामग्री चोर को दबोचने में सफलता पायी है.
कामटवाडा निवासी संतोष तंबाखे का नारकुंड परिसर में खेत है. किसान ने अपने खेत के गोठे में स्प्रिंकलर नोजर व कटर रखा हुआ था. अज्ञात चोर ने 29 जनवरी की रात में खेत के गोठे से उक्त सामग्री पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी शिकायत संतोष तंबाखे ने लाडखेड थाने में दर्ज करायी थी. मामले की जांच करते समय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दारव्हा के आठवडी बाजार में रहनेवाले मोहसीन खान मुस्लिम खान को हिरासत में लिया और उसके पास से चोरी के स्प्रिंकलर नोजल व कटर सहित 35 हजार रुपयों का माल जब्त किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आदित्य मिरखेलकर के मार्गदर्शन में थानेदार रामकृष्ण भाकडे, पुलिस कर्मचारी अनिल सांगले, उमेश शर्मा, विठठल कोपनर, मयूर तेल्लेवार आदि ने की.