कालाबाजारी करने जा रहा 215 क्वींटल चावल पुलिस ने पकडा

    Loading

    • करंजी महामार्ग पुलिस केंद्र के पास हुई कारवाई
    • पांढरकवडा से नागपुर को भेजा जा रहा था चावल

    करंजी. पांढरकवडा से नागपुर में कालाबाजार कर ले जाया जा रहा 215 क्वींटल चावल पुलिस ने ट्रक समेत जब्त कर लिया है. आज 24 नवंबर को करंजी महामार्ग पुलिस मदद केंद्र पर एपीआय सहारे की अगुआई में यह कारवाई सुबह साढे 6 बजे के दौरान की गयी. पांढरकवडा से नागपुर की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक एमएच 40 वाय 9543 को करंजी पुलिस चौकी पर रोककर उसकी तलाशी लेकर पुछताछ की गयी.

    ट्रक चालक से माल और वाहन के कागजात मांगने पर चालक ने ट्रक में लदे चावल की पक्की रसीद न होने से चालक ने कच्ची रसीद की टीपी दिखाई,जिससे पुलिस ने इस संदिग्ध ट्रक को कब्जे में लेकर अगली कारवाई के लिए पांढरकवडा थाने लोकर जमा किया, जहां पर एपीआय महल्लले और सक्षम अधिकारी ने ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 400 बोरों में लदा 215 क्वींटल चावल किंमत 4 लाख 19 हजार 250 बरामद किया गया

    .इसकी जांच पडताल करने पुलिस ने अन्न आपूर्ति निरीक्षक पांढरकवडा तहसील से पत्रव्यवहार किया. जिसके बाद निरीक्षक भारती सोनटक्के केलापुर और उनके दस्ते ने पकडे गए माल की जांच पडताल कर उसके नमुने लिए. रिपोर्ट प्राप्त हाने पर अगली कारवाई की जाएंगी, एैसी जानकारी इस समय दी गयी.