Cow Smuggling
File Photo

    Loading

    • आयटीआय कॉलेज के समीप से  दो बुलेरो ट्रक  समेत 4 आरोपी पुलिस के हिरासत में

    यवतमाल. नेर  तहसील से बडे पैमाने पर अन्य गोवंश की तस्करी करने की  गुप्त  जानकारी मिलते ही नेर  पुलिस थाना में   एपीआय गजानन मेहेत्रे  ने जाल बिछाकर बाभुलगांव से नेर रोड पर स्थित माणिकवाडा के समीप सरकारी  शासकीय आयटीआय कॉलेज के पास दो बुलोरो पीकअप जब्त कर 15 मवेशियों की मुक्तता की ओर  4 अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेर पुलिस को सुचना स्त्रोंतो से सुचना मिली कि, बाबुलगांव से नेर रास्ते से गोंवश मवेशियों की तस्करी की जा  रही है. पुलिस ने जाल बिछाकर  वाहन क्रमांक एम.एच. 33 टी. 2717 तथा एम. एच. 30 बि.डी. 3467 की तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान 

    15 गोंवश मवेशियों को बांध  रखा था. इसके संबध में पुछातछ की लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नही थे. इस दोनों वाहन में  7 गाय व 8 बैल थे. इसमें एक बैल की मौत हूई थी. थानेदार ज्ञानेश्वर घुगे के मार्गदर्शन में  आकोला जिले के मुर्तिजापूर तहसील में पठाणपूरा निवासी आरोपी मो.इरफान शेख हन्नन (20), अब्दुल शारिक शेख कयूम (28), शेख  जावेद शेख इस्माईल (34) व मुर्तिजापुर तहसील के धोतारा(शिंदे) निवासी अरोपी  शेख कलीम शेख हकीम (33) को पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. 

    साथ ही  दोन बुलेरो पिकअप वाहन समेत 17 लाख 95  हजार रूपये का माल जब्त किया है.  मवेशियों को  स्थानीय  नेर के संत उद्धव बाबा गोरक्षण  में भेज दिए है. यह कार्रवाई  थानेदार  ज्ञानेश्वर घुगे के मार्गदर्शन में  एपीआय गजानन मेहेत्रे,  पुलिस कर्मी राजेश चौधरी, एन.सी.पी.रफिक शेख, निलेश शिरसाठ, सचिन फुंडे, निलेश भवरे,किशोर पाटणे  समेत ने की है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.