Yavatmal Government Hospital

    Loading

    • जरुरत न होने पर भी चढा दिया था खुन
    • पहले लेबर वार्ड बाद में कोविड वार्ड में किया था भरती
    • कारवाई को लेकर बना संभ्रम,जांच समिती की रिपोर्ट पर निगाहें

    यवतमाल. वसंतराव नाईक जिला सरकारी अस्पताल में जरुरत न होने के बावजुद गर्भवती महिला माया किशोर गाडेकर निवासी माऊली तहसील को खुन चढा दिया गया था,इसके बाद इस महिला की हालत गंभीर होने और वह कोविड संक्रमित पायी गयी थी,इसके बाद ईलाज के दौरान गंभीर हालत में इस महिला की शुक्रवार 30 सितंबर को मौत हो गयी.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक माया किशोर गाडेकर नामक यह 8 माह की गर्भवती महिला को बुखार होने से जांच के लिए 19 सितंबर को जिला सरकारी अस्पताल आयी थी, जिसके बाद उसे प्रसृती वार्ड में दाखिल किया गया था, इसी दौरान लेबर वार्ड में माया नामक अन्य महिला भी भरती थी, जिसे खुन की जरुरत थी,लेकिन प्रशिक्षु डाक्टर और वहां पर कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ द्वारा लापरवाही बरतते हुए रक्त की जरुरत न होने पर भी माया गाडेकर को खुन चढा दिया गया था.

    इस बारे में पति गाडेकर ने माया को खुन की जरुरत न होने पर भी उसे ब्लड क्यों चढाया गया है, यह पुछने पर प्रशिक्षु डाक्टर ने गलती से अन्य माया नामक महिला की जगह माया गाडेकर को खुन देने और इसके कारण कोई तकलीफ नही होने की जानकारी देकर मामले को दबाने का प्रयास किया था, लेकिन इसके बाद माया गाडेकर की हालत चिंताजनक हो गयी, जिससे उसे आयसीयु और बाद में कोविड टेस्ट पॉजीटीव आने की जानकारी देकर उसे उसे कोविड वार्ड में दाखिल किया गया था,लेकिन लगभग 10 दिनों तक ईलाज के बावजुद माया गाडेकर की हालत में सुधार नही हुआ,इसके बाद 30 सितंबर को उसकी अस्पताल में मौत हो चुकी है.

    बता दें की इस घटना के दौरान उसके पति किशोर गाडेकर ने जिला अस्पताल प्रशासन और अधिष्ठाता को इस लापरवाही के संबंध में जानकारी दी थी,साथ ही इसकी जांच और दोषीयों पर कारवाई की मांग की जा रही थी,प्रशिक्षु डाक्टरों और नर्स की लापरवाही के कारण घटीत इस घटना की गंभीरता को ध्यान में लेकर अधिष्ठाता डा.फुलपाटील के निर्देशों पर मामलें में जांच करने समिती गठीत की गयी थी,हालांकी इस मामलें में क्या जांच की गयी है, इसकी रिपोर्ट शनिवार को भी नही मिली, एैसी जानकारी विश्वसनिय सुत्रों ने दी.

    जांच रिपोर्ट के सामने आने के पहले ही माया किशोर गाडेकर नामक इस 8 माह की गर्भवती महिला की मौत हो चुकी है,एैसे में जांच समिती की रिपोर्ट क्या आती है, इस गंभीर लापरवाही के इस मामलें में संबंधितों पर क्या कारवाई होती है, इस ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

    माया किशोर गाडेकर इस गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके पती किशोर गाडेकर ने मामलें में लापरवाही बरतनेवाले डाक्टरों पर कडी कारवाई की मांग की है,साथ ही इस गंभीर मामलें में किशोर गाडेकर ने यवतमाल शहर पुलिस थाने में शनिवार 1 अक्तुबर को शिकायत दर्ज की.जिला अस्पताल में इस गर्भवती महिला की मौत के बाद घटना का पंचनामा कर शव को उत्तरीय जांच के लिए भेजा गया है,एैसे में माया गाडेकर की मौत किन कारणों से हुई इसकी साफ वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में में सामने आ सकती है,एैसे में पीएम.रिपोर्ट पर भी अस्पताल प्रशासन की निगाहें टिकी हुई है.