train
Representative Photo

    Loading

    • ज्यादातर ट्रेनों की बुकिंग पूरी , तत्काल टिकट के लिए बढेगा खर्च

    वणी. आगामी दिवाली की छुट्टियों में ट्रेन से बाहर जाने की तैयारी करने से पहले टिकट बुकिंग पर ध्यान दे तो अच्छा होगा क्योंकि केवल तत्काल आरक्षण के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही है. ज्यादातर सभी ट्रेनों की बुकिंग हो चुकी है. इसलिए अब तत्काल टिकट के लिए कम से कम 100 से 150 रूपए से अधिक खर्च करना पड सकता है. दिवाली के दिनों में अक्सर नौकरीपेशा तथा व्यवसायी अन्य शहरों में जाने का प्लान बनाते है. समय पर परेशानी नही हो, इसलिए कई लोग पहले ही ट्रेन की टिकट बुक कराते है. 

    आगामी 4 नवंबर को दिवाली है. दिवाली के उपरांत ट्रेनों का आरक्षण अभी से हो चुकी है. ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति पूरी तरह फुल हो गई है. अब केवल तत्काल टिकट का ही विकल्प बचा है. मुंबई-कोलकता मार्ग पर महत्वपूर्ण माने जानेवाले नागपूर से विशेष ट्रेनों का आवागमन जारी है. मुंबई, पुणे महानगर की ओर जानेवाली सभी ट्रेनों मे शयनयान तथा वातानुकूलित श्रेणी के आरक्षण फुल हो चुके है. 

    विशेष ट्रेनों में साधारण ट्रेनों से अधिक किराया

    कोरोना की लहर खत्म हो चुकी है. फिर भी ट्रेनों को अभी भी विशेष रूप से चलाया जा रहा है. इन विशेष तथा डायनामिक फेयर कुछ स्पेशल ट्रनों में साधारण ट्रेनों से अधिक किराया देना पडता है. दिवाली के दौरान परिवार समेत बाहर जानेवाले लोगों को अधिक किराया देकर यात्रा करनी होगी. 

     मुंबई-पुणे मार्ग पर आरक्षण फुल

    दिवाली के कारण ज्यादातर सभी ट्रेनों में आरक्षण पूरी तरह हो चुका है. खासकर मुंबई एवं पुणे जानेवाली सभी ट्रेनों की बुकिंग 20 नवंबर तक फुल हो चुकी है. ट्रेनों में टिकट मिलने की संभावना कम है.

    कब शुरू होगी वणी से मुंबई जानेवाली नंदीग्राम ट्रेन 

    ट्रेन से यात्रा अब साधारण हो चुकी है. 80 प्रतिशत ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है. वणी शहर के नागरीकों के लिये वणी से नंदीग्राम एक्सप्रेस एवं वरोरा से सेवाग्राम एक्सप्रेस अबतक शुरू न होना समझ से परे है. आमजनों के लिए महत्वपूर्ण मानी जानेवाली पैसेंजर ट्रेनों को अब तक चलाया नही गया है. इसके कारण आम जनता को किराया अधिक खर्च करना पड रहा है.