यवतमाल ग्रामीण पुलिस की अवैध शराब ढुलाई के खिलाफ छापा मार कारवाई, लाखों का माल जब्त

    Loading

    यवतमाल. यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाने के दस्ते ने थानाक्षेत्र में विभीन्न ईलाकों में चल रहे अवैध शराब भटटीयों के ठिकानों और अवैध शराब ढुलाई करनेवालों के खिलाफ छापा मार कारवाई कर उनसे लाखों रुपयों का माल बरामद कर लिया. यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाने के थानेदार किशोर जुनघरे ने इसके लिए दस्ते का गठन कर थानाक्षेत्र के ग्राम सावर कापरा मार्ग पर होनेवाली अवैध शराब ढुलाई और अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर कारवाई के निर्देश दिए थे.

    इसके बाद पुलिस दस्ते ने अवैध शराब की ढुलाई करते समय पिकेश सुधराम घोसले 19 निवासी कापरा बेडा को धर दबोचा, पुलिस ने उससे  लिटार हाथभटटी शराब, मोटरसाइ्रकील मिलाकर 1 लाख 2 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया. इसी दौरान कापरा बेडा निवासी गोपाल ननुशाह पवार 25 को सावर से कापरा मार्ग पर अवैध हाथभटटी शराब की ढुलाई करते हुए पकडा गया.

    उससे पुलिस ने प्लास्टीक की डबकी में 20 लिटर हाथभटटी शराब, मोटरसाईकील मिलाकर 1 लाख 2 हजार रुपयों का माल जब्त किया. इसी दौरान इस माग्र पर अजुसेठ बाबुसेठ घोसले 30 निवासी कापरा बेडा को शराब ले जाते हुए पकडा गया.उससे पुलिस ने 20 लिटर अवैध शराब और मोटरसाईकील मिलाकर 42 हजार रुपयों का माल बरामद कर लिया.

    इसके बाद कापरा बेडा के वदीचंद्र सुकरीचंद घोसले 47 निवासी कापरा बेडा के कब्जे से 10 लिटर गावठी हाथभटटी शराब किंमत 1 हजार बरामद कर जब्त कर लिया, इन कारवाईयों में यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने कुल 2 लाख 47 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया है.इस कारवाई को जिला पुलिस अधिक्षक डा.दिलीप भुजबल पाटील, अपर पुलिस अधिक्षक खंडेराव धरणे,एसडीपीओ संपतराव भोसले,उपविभागीय पुलिस अधिकारी यवतमाल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किशोर जुनघरे थानेदार यवतमाल ग्रामीण,एपीआय कवरासे, पुलिसकर्मी ज्ञानेश्वर मातकर,कुणाल पोलपील्लेवार,पुलिस नायक संदीप मेहत्रे, नितीन कोवे,रुपेश नेवारे ने अंजाम दी.