
- मुकिंदपुर परिसर की घटना
- पंद्रह से 20 लोगों पर मामला दर्ज
नेर. शहर से तीन किमी दूरी पर आनेवाले मुकिंदपुर परिसर में खेले जा रहे मुर्गाबाजार पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस के दल पर जुआरियों ने पथराव किया. इस पथराव में दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. यह घटना रविवार की दोपहर में सामने आयी. घायल पुलिस कर्मचारियों का नाम सतीश बहादुरे और कासम निन्सुरवाले बताया गया है. घायलों को तत्काल उपचार के लिए नेर ग्रामीण अस्पताल रेफर किया गया. वहीं इस बारे में एसडीपीओ और एसपी को फोन के जरिए सूचना दी गई.
तहसील के मुकिंदपुर परिसर में 17 सितंबर की दोपहर में में घुमंतू बेडे पर कुछ लोग मुर्गे पर दांव लगाते हुए जुआ खेले जाने की जानकारी पुलिस निरीक्षक बालासाहब नाईक को मिली. जिसके बाद उन्होंने जुआ अड्डे पर कार्रवाई करने के लिए एक टीम तैयार की.
उस टीम में थानेदार बालासाहब नाईक सहित सहायक फौजदार राजेश चौधरी, सहायक फौजदार नरेंद्र लावरे,महेश तडसे, सुभाष ठाकरे, नीलेश शिरसाठ, कासम निन्सूरवाले, सचिन फुंडे, नरेंद्र सुर्यवंशी,होमगार्ड सुनील ठाकरे, होमगार्ड नामदेव मस्के सभी निजी वाहन से घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने अपने वाहन जंगल में खडे कर मुर्गा बाजार पर छापेमारी करने जंगल परिसर में प्रवेश किया. जंगल में टेकडी के नीचे तकरीबन 20 से 30 लोग जमीन पर बैठकर मुर्गे पर दांव लगाते हुए पाए गए. पुलिस आने की भनक लगते ही मुर्गा बाजार चला रहे 20 से 30 लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.
पथराव में कासम रमजान निन्सूरवाले, सतीश बहादुरे यह दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. वहीं पथराव करनेवालों के नाम तारसिंग पन्नालाल पवार, सुहाना गोसी पवार, गब्बू मोतिकड्या पवार, अनोज गब्बू पवार, अजय डीस्टू पवार, नसरत गब्बू पवार, लखन गोसी पवार, सुहास गोसी पवार, किरण दासुलाल जाधव, विक्की नागेश्वर पवार, नागेश्वर फत्तु पवार, विजय नारायण पवार मुकिंदपुर पारधी बेडा, चंदू सुलेमान भोसले रत्नापूर ढेका ह.मु आजती बेडा व अन्य चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
मुर्गाबाजार की छापेमारी में मुर्गा और जुआ सामग्री सहित अन्य माल जब्त किया गया.
बालासाहेब नाईक (पुलिस निरीक्षक नेर)