Sex racket was running under the guise of spa in Gurugram, Haryana, police arrested three people
Representative Photo

यवतमाल: अवधुतवाडी पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले उज्वल नगर भाग 2 में अवैध रूप से चए जा रहे चकलाघर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं सहित दो पुरुषों पर मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई रविवार की शाम की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम दुर्गादास चव्हाण (35) निवासी लोहारा, विजय अशोक निरडवार(40) निवासी उज्वल नगर का समावेश है.

शहर के एक नामचीन होटल व लॉज पर कुछ दिनों पहले पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. इसी तरह अवधुतवाडी पुलिस ने उज्वल नगर भाग 2 में एक किराए के घर में चल रहे चकलाघर पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने यहां पर दो महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर दुपहिया, मोबाइल व नगद सहित 1 लाख 4 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. मामले की जांच अवधुतवाडी पुलिस उपनिरीक्षक नागेश खाडे कर रहे है.