टीकाकरण ना किए नागरिकों को राशन दिया जाए, एमपीजे ने की मुख्यमंत्री के  पास मांग

    Loading

    यवतमाल.   कोरोना टीकारण ना किए हूए नागरिकों को राशन ना देने के आदेश वापीस लिए जाए इस मांगा को लेकर मुव्हमेन्ट फॉर पीस अँन्ड जस्टीस फॉर वेलफेअर  इस संगठन  जिलाधिकारी मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा. 

     राज्य के विविध इलाकों के टीपीडीएस लाभार्थी को एफपीएस डीलर्स की ओर से राशन देने से इन्कार किया जा रहाह है. एफपीएस डीलर्स ने  बताया कि, जिस  लाभार्थी को कोविड का दो टीका लगया है उन्हे प्रथम राशन दिया जायेगा. 

    साथ ही जिस लाभार्थी ने पहला टीका लिया है उन्हे दुसरे चरण में राशन उलब्ध किया जाए. साथ ही जिस लाभार्थी ने एक भी टीका नही लगावाया है उन्हे अखरी चरण में राशन का वितरण किया जाए. सरकार का यह आदेश  असंवेदनशील  है. सरकार के इस निर्णय की वजह से वचित तबके नागरिको को भूखमाीर की नौबत आने की संभावनाए है. 

     जिसके चलते सरकार दिए हूए आदेश को मुख्यमंत्री ने रद्द करना चाहिए इस मांग को लेकर एपीजी ने जिलाधिकारी मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा.  इस समय   संगठन के जिला सचिव नदीम पटेल, शहराध्यक्ष रशिद अन्वर, बाबा शाहजाद, आमिर सोहेल,अजित बोरकर, अक्रम मवाल  समेत उपस्थित थे.