File Photo
File Photo

    Loading

    दारव्हा. तहसील के महागाव (कसबा) गांव में वार्ड क्र.3 में सार्वजनिक ईस्तेमाल में आनेवाले पुराने और बडे कुंए को बुझा दिया जा रहा है, जिससे इस कुंऐ को सार्वजनिक जलापूर्ती के लिए बचाने की मांग जिलाधिकारी को ग्रामपंचायत सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर की है,प्राप्त जानकारी के मुताबिक महागांव कस्बा गांव में ग्रामपंचायत के मिल्कीयत का यह कुंआ है, जो लगभग 50 वर्ष पहले बनाया गया था.

    इससे गांववासी बारह महिनों जल हासिल करते है, यह कुंआ किसी भी तरह से गैरकानूनी न होने और आवाजाही के लिए कोई बाधा निर्माण न होने पर भी इसे बुझाया जा रहा है, एैसा आरोप 8 ग्रापं.सदस्यों ने लगाकर मांग की है, की इस कुंए को बुझा देने से गांववासीयों को जलकिल्लत का सामना करना पड सकता है, क्योंकी वर्तमान स्थिती में गांव में जलकिल्लत होने से टैंकरों से जलापूर्ती हो रही है.

    जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में शिकायत की गयी है की, गांव को बारह महिनों जलापूर्ती करनेवाले सबसे बडे और पुराने को सरपंच, उपसरपंच और सचिव ने पद का दुरुपयोग कर और आवाजाही को कोई बाधा न होने पर भी इसे बुझाने का फैसला लेते हुए इसे बुझाने का काम शुरु किया है,एैसा आरोप महागांव कस्बा ग्रामपंचायत के सदस्यों ने किया है.यह कुंआ न बुझाए इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद और संबंधित विभाग को बार बार ज्ञापन और सुचना देकर भी कोई कारवाई नही की गयी, जिससे हाल ही में इस मामलें में जिलाधिकारी को कुछ ग्रामपंचायत सदस्यों नें ज्ञापन दिया है.

    यह कुंआ बुझाने की प्रक्रिया शुरु कर अब तक आधा कुंआ बुझा दिया गया है, इसके लिए भी अवैध उत्खनन कर लाए गए मुरुम का ईस्तेमाल किया गया है, यह बात शिकायत में दर्ज की गयी है.इस मामले में गंभीरता से जांच कर संबंधितों पर कारवाई करें, एैसी मांग वैभव अरविंद दुधे,किशोर जयसिंग काकस,अब्दुल गफ्फार अब्दुल रज्जाक,बंडू महादेव वगारे,रिता खुशाल आडे,समरीन कैसर शे.हुसेन,ज्योती भीमराव पत्रे,अतुल महादेव अगलदरे इन 8 ग्रामपंचायत सदस्यों ने की है.