गोदावरी अर्बन जैसी सहानुभूती राष्ट्रीयकृत बैंक दिखाएं- शरद पवार

    Loading

    • शरद पवार ने किया गोदावरी अर्बन के सहकार सूर्य मुख्यालय भवन का उद्घाटन 

    यवतमाल. नांदेड में आने से पहले गोदावरी  अर्बन के कार्य और कर्तृत्व सुने थे लेकिन नांदेड आने के बाद इस अर्बन बैंक के मुख्यालय को देखने के बाद सही अर्थों में गोदावरी के कामों को लेकर विश्वास प्रबल हुआ है, राजश्री पाटील गोदावरी अर्बन का सक्षमता से नेतृत्व कर रही है.

    10 सालों के काल में सहकार क्षेत्र में अलग पहचान करना आसान नही है, किंतु गोदावरी अर्बन बैंक ने ग्राहक और जमाकर्ताओं के प्रति दिखायी सहानभूती सराहनिय है, देश के राष्ट्रीय बैंको को भी एैसे ही ग्राहकों से सहानुभुती दिखाने की जरुरत है, उक्ताशय का प्रतिपादन पुर्व केंद्रीय कृषीमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरदचंद्र पवार ने किया.

    गोदावरी अर्बन के सहकार सूर्य मुख्यालय की नई इमारती का उदघाटन शरद पवार  के हाथों शनिवार 14 अप्रैल को किया गया, इस अवसरपर केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी इस कार्यक्रम में ऑनलाईन तौर पर शामिल हुए, महाराष्ट्र के सहकार क्षेत्र में एैतिहासिक ठहरनेवाले इस कार्यक्रम में राज्य के सामाजिक न्याय तथा विशेष सहाय मंत्री धनंजय मुंडे,पर्यावरण तथा स्वच्छता राज्यमंत्री संजय बनसोडे,पुर्व मंत्री अर्जुन खोतकर,गोदावरी अर्बन के संस्थापक अध्यक्ष तथा सांसद हेमंत पाटील उपस्थीत थे.

    इस समय उपस्थितों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा की नांदेडनगरी को श्री गुरु गोविंदसिंगजी के पराक्रम की भूमी और शिक्षा के भूमी के रुप में पुरी दुनिया में पहचाना जाता है, इसके बाद अब आज गोदावरी अर्बन ds कार्य और कर्तुत्व से नांदेड का नाम देशभर में पहूंचाने का काम सांसद हेमंत पाटील और राजश्री पाटील ने करने का मत पवार ने प्रकट किया.

    जबकी इस समय गोदावरी अर्बन बैंक के सहकारसुर्य ईमारत के उद्‌घाटन समारोह में ऑनलाईन शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा की आज सहकार क्षेत्र में सफलता हासिल करना कठीन हो चुका है, लेकिन इसके बावजुद गोदावरी अर्बन ने 10 सालों में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है.जो संस्था के नेतृत्व ने ग्राहकों के प्रति दिखाए विश्वास के कारण है, सांसद पाटील यह राज्य हल्दी संशोधन और प्रक्रिया अभ्यास निती के अध्यक्ष के रुप में सुक्ष्मता से अभ्यास कर रहे है.

    इसका देश को लाभ होंगा, सहकार क्षेत्र में महाराष्ट्र की अग्रणी भूमिका रही है.सांसद पाटील के हल्दी संशोधन केंद्र निर्माण के लिए केंद्र के पास प्रयास करने पर मराठवाडा में रोजगार के नए मौके निर्माण होंगे, एैसा विश्वास भी केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जताया.सहकार क्षेत्र देश को आर्थिक समृध्द करने सहकार से पैसा उभारा जा सकता है, एैसी बात भी उन्होने कही. इस समय मंत्री धनंजय मुंडे ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा की,गोदावरी अर्बन की शुरुआत 3 लाख से होने के बाद अब 10 सालों में 16 करोड तक पहूंच चुकी है.

    इसका कोई गणित नही है,लेकिन ग्राहकों का बैंक पर भरोसा इस गणित का मुख्य सुत्र है, सांसद हेमंत पाटील और राजश्री पाटील ने नांदेड में निर्माण किए सहकारसुर्य की मुख्य इमारती की ओर देखकर सभी इसकी दखल लें सकते है एैसी ईमारत यहां पर निर्माण हुई है, इस समय गोदावरी समुह की अध्यक्षा राजश्री पाटील ने प्रास्ताविक करते हुए बैंक के 10 सालों के यात्रा की जानकारी दी, व्यवस्थापकीय संचालक धनंजय तांबेकर ने उपस्थितों का आभार जताया.

    इस कार्यक्रम में विधायक संतोष बांगर,विधायक बालाजी कल्याणकर, पुर्वमंत्री जयप्रकाश दांडेगावकर, पुर्वमंत्री कमलकिशोर कदम,पुर्वमंत्री सुर्यकांता पाटील,पुर्वमंत्री माधवराव किन्हालकर, सांसद प्रतापराव पाटील चिखलीकर,पुर्व सांसद भास्करराव पाटील खतगावकर,पुर्व विधायक ओमप्रकाश पोकर्णा,पुर्व विधायक शंकर अण्णा धोंडगे,पुर्व विधायक अनिल कदम,विधायक राम पाटील रातोलीकर, विधायक श्यामसुंदर शिंदे,विधायक राजेश पवार,पुर्व विधायक रोहिदास चव्हाण,एड.शिवाजी पवार,राष्ट्रवादी कांग्रेस हिंगोली के जिला अध्यक्ष दिलीप चव्हाण, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के संचालक सतीश मराठे,महाराष्ट्र राज्य सहकार परिषद के अध्यक्ष विद्याधर अनास्कर, महाराष्ट्र राज्य पतसंस्था फेडरेशन के अध्यक्ष काकासाहेब कोयटे,फेडरेशन ऑफ मल्टीस्टेट को – ऑप सोसायटीचे अध्यक्ष सुरेश वाबले,भारतीय बँक कर्मचारी संगठन के सचिव देविदास तुलजापूरकर,राज्य फेडरेशन  के कार्याध्यक्ष राजुदास जाधव समेत देश के विभीन्न सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी,मुख्य व्यवस्थापक सुरेखा दवे सावंत,वरिष्ठ व्यवस्थापक रवि इंगले,प्रधान व्यवस्थापक विजय शिरमेवार, गोदावरी अर्बन कार्यक्षेत्र  के पांच राज्यों के शाखा व्यवस्थापक,अधिकारी और हजारों सभासद उपस्थित थे.