टाटा वाहन से तीन गोवंश को छुड़ाया, लाडखेड पुलिस की कार्रवाई

    Loading

    यवतमाल. लालखेड पुलिस ने बोरी अरब परिसर में नाकाबंदी कर टाटा वाहन से क्रुरतापूर्वक बांधकर लेकर जा रहे तीन गौवंश को छुडाया.  मिली जानकारी के अनुसार 28 मई की तडके लाडखेड पुलिस गश्त लगा रही थीं. इस समय पुलिस को खबर मिली कि वाहन से गौवंश की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद लाडखेड पुलिस ने बोरी अरब परिसर में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी आरंभ की.

    इस समय  टाटा एस वाहन नंबर एमएच-04 सीजी-6639 की तलाशी लेने पर उसमें तीन गौवंश को बडी क्रुरता के साथ बांधकर रखा हुआ था. इतना ही नहीं तो तीनों के गले को रस्सी से बांधा हुआ था. वाहन में चारे व पानी का प्रबंध भी नहीं किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने वाहन से तीनों गौवंश को छुडाया. वहीं वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने टाटा वाहन समेत 1 लाख 60 हजार रुपयों का माल जब्त किया.

    यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटील भुजबल, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. खंडेराव धरणे, सहायक पुलिस अधीक्षक तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी आदित्य मिरखेलकर के मार्गदर्शन में लाडखेड थाने के एपीआई रामकृष्ण भाकडे, पुलिस कर्मचारी विट्टल कोपनर, सचिन भोंगे, शुभम पजगाडे, शालिक वाघाये ने की.