corona
File Pic

    Loading

    यवतमाल. विगत 24 घंटों में जिले में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिला तो एक कोरोनामुक्त हो गया है. वर्तमान में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की जिले में पांच और बाहर जिले में तीन ऐसे कुल आठ हो गई हैं.

    जि. प. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 669 लोगों के परीक्षण के रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से तीन पाजिटिव निकलने से शेष 666 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जिले में अबतक कुल पाजिटिव मरीजों संख्या 72882 हो गई है तो स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 71087 हो गई है. जिले में कोरोना से अबतक कुल 1787 बाधितों की मौत हो गई है.  पाजिटिव मरीजों में घाटंजी व कलंब के प्रत्येकी एक महिला मरीज एवं अन्य शहर की एक महिला मरीज शामिल है.

    जिले में अबतक 7 लाख 43 हजार 129 परीक्षण हुए होकर उनमें से 6 लाख 70 हजार 183 निगेटिव है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि रेट 9.81 होकर दैनंदिन पाजिटिविटि रेट 0.45 तो मृत्यु दर 2.45 फीसदी है.

    जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 2163 बेड उपलब्ध: 

    जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 16 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 2174 है. इनमें से 11 बेड मरीजों के उपयोग में हैं और 2163 बेड उपलब्ध हैं. इनमें गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में कुल 787 बेड में से 11 बेड मरीजों के उपयोग में है और 776 बेड शेष है, 11 डीसीएचसी में कुल 755 बेड में से सभी 755 बेड शेष है एवं 16 निजी कोविड अस्पताल में कुल 632 बेड में से 632 बेड शेष है. 

    नागरिकों को कोरोनावायरस लेकर जारी सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन किया जाना चाहिए, ऐसा आवाह्न जिलाधिकारी ने किया है.