मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए जिले की सीमाओं पर बनेंगे चेकपोस्ट

    Loading

    यवतमाल.यवतमाल जिले में मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री, सेवन पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधिक्षक डा.दिलीप पाटील भुजबल ने एक्शन प्लान बनाया है.जिले में मादक पदार्थ विरोधी समिती के कन्वीनर एसपी डा.भुजबल ने 26 जुन मादक पदार्थ विरोधी दिवस की पृष्ठभूमी पर जानकारी देकर बताया की, जिले की राज्यों से जुडनेवाली सीमाओं पर पुलिस विभाग द्वारा चेकपोस्ट बनाए जाएंगे, इन मार्गों से चोरी छिपे तौर पर आनेवाले मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष निगरानी होंगी.

    उन्होने बताया की जिले की अन्य राज्यों से जुडनेवाली सीमा पांढरकवडा पुलिस थाने के तहत आनेवाले पिंपलखुटी पोस्ट, पाटण थाने के दिग्रस इन 2 स्थानों पर है इसके अलावा जिले में कलमना, डाखोरी बोरी, धनोडा और सायखेडा इन सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकनाके बनाए जाएंगे, जहां से जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के मकसद से सभी वाहनों की तलाशी और कारवाई होंगी.पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थों की ढुलाई, तस्करी, संग्रह, बिक्री और सेवन के खिलाफ व्यापक कारवाई के लिए तैयार है.

    आज 26 जुन को मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों की लत से नागरिकों, युवा पिढी को बचाने और सतर्क करने के लिए विभीन्न कार्यशालाएं और कानूनी प्रबोधन का आयोजन किया गया है, जबकी मादक पदार्थ विरोधी कार्यकारी समिती की आज बैठक होंगी, जिसमें वार्षिक तौर पर होनेवाली कारवाई और जिले की सीमाओं से मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम,बिक्री, संग्रह, और सेवन के खिलाफ एक्शन प्लान बनाया जाएंगा.

    नशिले पदार्थों की लत के लक्ष्ण समय पर होने पर दवाईयां, मोटीवेशनल थेरेपी, कॉऊंसिलींग,व्यसनमुक्ती केंद्रों की मदद से व्यसनमुक्ती संभव है,ईलाज के दौरान सबसे कठीन मामला यानी लत यह बिमारी है, यह बाधित को समझाना है,मानसिक रोग विशेषज्ञ की परीक्षा होती है, इन कारणों के कारण ईलाज में देरी होती है,रिश्तेदारों का सब्र खत्म होने की संभावना होती है, जिससे एैसे मरीजों पर केवल वह व्यसनी होने की मुहर न लगाकर उसे बिमार व्यक्ती की तरह मदद और मार्गदर्शन करने पर वह लतों से छुटकारा पाकर स्वस्थ और सुखी जीवन जी सकता है.

    डा.विनोद जाधव मानसोपचार तथा व्यसनमुक्ती विशेषज्ञ यवतमाल

    जिलाधिकारी अमोल येडगे की अध्यक्षतावाली नार्को को ऑर्डीनेशन समिती के बतौर कन्वीनर के रुप में मादक पदार्थों की ढुलाई, तस्करी, संग्रह,बिक्री और सेवन के खिलाफ व्यापक तौर पर कारवाई होंगी.

    जिले में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर मादक पदार्थ समाज को खोखला करने से इस पर प्रतिबंध और जनजागरण करने सफलता हासिल करने का संकल्प लिया जाएंगा.मादक पदार्थ समाज को खोखला करते है, इस पर प्रतिबंध लगाने व्यापक तौर पर प्रयास किए जा रहे है, इसमें हम सफल होंगे,यह पुरा भरोसा है.

    डा. दिलीप पाटील भुजबल जिला पुलिस अधीक्षक