
यवतमाल. अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहे दो लोगों को पुलिस ने कब्जे में लेकर दो देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया. यह कार्रवाई 2 अक्तूबर को अपराध शाखा टीम ने की.
मिली जानकारी के अनुसार 2/10/2023 को स्थानीय अपराध शाखा की टीम यवतमाल शहर में अवैध धंधों में लिप्त लोगों को ढूंढ रही थीं. उस समय पुलिस को खबर मिली कि कलंब चौक निवासी गाजी अली अफसर अली, सेजल रेजीडेंसी परिसर निवासी प्रफुल्ल शंभरकर शहर के पांढरकवाड़ा रोड पर मालानी बाग के सामने आरटीओ कार्यालय क्षेत्र में एक देशी पिस्तौल (देसी कट्टा) के साथ घूम रहा है.
खबर की गंभीरता को ध्यान में लेते हुए स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम बिना एक पल की देरी किए तुरंत आरटीओ इलाके में पहुंची और सूचना के मुताबिक संदिग्धों की तलाश शुरू की. तभी आरटीओ की ओर जाने वाली सड़क पर दोनों संदिग्ध स्थिति में खड़े दिखे. मालानी बाग के सामने कार्यालय के सामने गाजी अली अफसर अली और प्रफुल्ल शंभरकर की तलाशी ली गई.
इस दौरान दोनों की तलाशी लेने पर काले रंग की मैगजीन के साथ 02 देशी पिस्तौल बरामद की गईं, जिनकी कीमत प्रत्येक 50,000 रुपये है. उक्त पिस्टलों को जप्त कर निरीक्षण किया गया तो दोनों पिस्टलों की मैगजीन में 01-01 जिन्दा कारतूस तथा दोनों पिस्टलों की मैगजीन में कुल 02 जिन्दा कारतूस कीमती 2000 रूपये पाये गये. जिनके विरूद्ध धारा 3, 25 एवं धारा 135 भा.द.वि. भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत यवतमाल शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बन्सोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, अपराध शाखा के थानेदार आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में एपीआई संतोष मनवर, विनोद राठोड, प्रशांत हेडाऊ ने की.