murder

    Loading

    • रिलायन्स पेट्रोलपंप के निकट हुई वारदात
    • नही हो पायी मृतक की शिनाख्त, शहर पुलिस हत्यारे और  शिनाख्त में जुटी

    यवतमाल.यवतमाल शहर के पांढरकवडा मार्ग पर रिलायन्स पेट्रोलपंप के निकट अज्ञात व्यक्ती की चेहरे को पत्थर से कुचलकर और चाकु से वार कर हत्या कर दी गयी.पुलिस की प्राथमिक जांच में देर शाम तक इस वारदात को अंजाम देनेवाले आरोपी का सुराग नही मिल पाया साथ ही मृतक व्यक्ती की भी शिनाख्त नही हो पायी थी.इसी बीच पुलिस ने इस मामलें में प्राथमिक तौर पर मामला दर्ज कर हत्यारे का सुराग लगाने और मृतक की शिनाख्त करने के लिए जांच शुरु कर दी है.

    पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक आज 14 मई की सुबह के दौरान अज्ञात व्यक्ती का शव रिलायन्स पेट्रोलपंप के बाजु के रास्ते के परिसर में पडा हुआ दिखाई दिया,जिसकी सुचना शहर पुलिस थाने को नागरिकों ने दी. जिसके बाद मौके पर पहूंचे शहर थाने के पुलिस निरीक्षक नंदकुमार पंत और पुलिस दस्ते ने घटना का जायजा लिया.पुलिस सुत्रों ने बताया की, लगभग 40 वर्षीय इस अज्ञात व्यक्ती के पैर और कमर पर चाकु घोंपे जाने घाव थे,जबकी चेहरा भी पत्थरों से कुचला हुआ था.जिससे उसकी शिनाख्त करने में पुलिस को कठीनाई का सामना करना पड रहा है.

    पुलिस ने बताया की, रिलायन्स पेट्रोल पंप के बाजु में आरटीओ कार्यालय की ओर जानेवाले मार्ग के किनारे पर इस अज्ञात व्यक्ती का लहुलुहान हालत में शव पडा था,रास्ते पर भी खुन के निशान थे,साथ ही पेट्रोलपंप के सामने स्थित एक पानठेले के सामने भी खुन के निशान पाए गए.लाल रंग फुल बांह की टीशर्ट पहने मृतक युवक अर्धनग्न अवस्था में पडा था.इस अज्ञात व्यक्ती की घटनास्थल से थोडी दूरी पर चाकु से वारकर और पत्थर कुचलकर हत्या की गयी,एैसा प्राथमिक निष्कर्ष पुलिस ने निकाला था.बाद में इस घटना का पंचनामा कर पुलिस ने शव को उत्तरीय जांच के लिए रवाना किया.

    2 संदिग्ध पुलिस के कब्जे में

    घटनास्थल पर दोपहर में एसडीपीओ संपतराव भोसले ने पहूंचकर जायजा लिया,और शहर पुलिस को जांच के संबंध में निर्देश दिए.लेकिन देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी थी,पुलिस मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों का परिचय निकालने में जुटी हुई थी.इसी बीच दोपहर में पुलिस ने पांढरकवडा मार्ग से 2 संदिग्ध लोगों को कब्जे में लेकर उनसे कडी पुछताछ शुरु की थी.इस मामलें में शहर पुलिस थाने में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया.एसडीपीओ भोसले के नेतृत्व में शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक नंदकुमार और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी इस मामले की जांच में जुटे हुए है.

    यवतमाल शहर में जानलेवा हमला और हत्याओं की वारदातें कम होने का नाम नही ले रही है.बिते सप्ताह ही शहर के पाटीपुरा परिसर में बांगर नगर निवासी युवक अश्वीन नाईक नामक युवक की हत्या के साथ ही 2 युवकों पर चाकु से वार कर उन्हे घायल करने की वारदात हुई थी, इसके बाद आज सुबह युवक की हत्या का यह मामला सामने आया है.

    शहर में बढती अपराधिक गतिविधीयों पर नकेल कसने के लिए एक ओर पुलिस विभाग द्वारा सक्रियता दिखाई जा रही है, लेकिन इसके बावजुद एैसी वारदातें होने से अपराधों की रोकथाम करना और अपराधीक तत्वों पर नकेल कसना पुलिस के सामने एक तरह से बडी चुनौती मानी जा रही है.